भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.
नई दिल्ली:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में एक रॉकेट गिरा, लेकिन मिशन के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना में कोई आग नहीं लगी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें : काबुल हमला : तालिबान के रॉकेट हमले की जद में आने से बाल-बाल बचे स्पाइस जेट के यात्री
उन्होंने ट्वीट किया, 'काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा, जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में इमारत को थोड़ा नुकसान हुआ.' कुमार ने यह भी बताया कि वहां भारत के चार्ज डि अफेयर्स ने बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं.
VIDEO : काबुल में भारतीय दूतावास के पास जोरदार धमाका
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमले में भारतीय दूतावास को ही निशाना बनाया गया था जो कि अफगानिस्तान की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में स्थित है.
(इनपुट : एजेंसी)
यह भी पढ़ें : काबुल हमला : तालिबान के रॉकेट हमले की जद में आने से बाल-बाल बचे स्पाइस जेट के यात्री
A rocket landed in the premises of our Embassy in Kabul a while ago causing minor damage to a structure at rear side of the Embassy compound. No fire or casualties. Our Charge d' Affaires informs that all Embassy employees are safe.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 15, 2018
उन्होंने ट्वीट किया, 'काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा, जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में इमारत को थोड़ा नुकसान हुआ.' कुमार ने यह भी बताया कि वहां भारत के चार्ज डि अफेयर्स ने बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं.
VIDEO : काबुल में भारतीय दूतावास के पास जोरदार धमाका
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमले में भारतीय दूतावास को ही निशाना बनाया गया था जो कि अफगानिस्तान की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में स्थित है.
(इनपुट : एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं