विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

यमन : मारिब के बाजार में विद्रोहियों ने दागे रॉकेट, 20 की मौत

यमन : मारिब के बाजार में विद्रोहियों ने दागे रॉकेट, 20 की मौत
सना: ईरान समर्थित विद्रोहियों ने यमन के पूर्वी शहर मारिब के एक व्यस्त बाजार में शुक्रवार को रॉकेट दागे जिससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमले में '20 आम नागरिकों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हुए।' गवाहों ने कहा कि प्रांतीय राजधानी के बाजार को निशाना बनाया गया।

यह हमला ऐसे समय हुआ जब सउदी नीत गठबंधन ने मारिब में हवाई हमला करके सात विद्रोहियों को मार गिराया, जहां अपाचे हेलीकॉप्टरों का हुथी शिया उग्रवादियों तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, यमन, मारिब, रॉकेट, Rocket Attack, Yemen, Iran