विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

इस देश के जेल में हुआ दंगा, दो कैदियों की मौत, 18 घायल

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की ओर से देश की सबसे बड़ी जेल से 1,002 कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू पर मंगलवार को संघर्ष शुरू हो गया जो गुरुवार तक जारी रहा. 

इस देश के जेल में हुआ दंगा, दो कैदियों की मौत, 18 घायल
परस्पर संघर्ष में दो कैदी मारे गए हैं और अन्य 18 घायल हुए हैं. ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

इक्वाडोर के बंदरगाह शहर ग्वायाकिल के लिटोरल पेनिटेनशियरी में इस सप्ताह प्रतिद्वंद्वी आपराधिक गुटों के बीच संघर्षों में कम से कम दो कैदियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की ओर से देश की सबसे बड़ी जेल से 1,002 कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू पर मंगलवार को संघर्ष शुरू हो गया जो गुरुवार तक जारी रहा. दंगों के बारे में एक ताजा रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि परस्पर संघर्ष में दो कैदी मारे गए हैं और अन्य 18 घायल हुए हैं. घायलों में छह कैदी, नौ पुलिस अधिकारी और तीन सैन्यकर्मी शामिल हैं.

राष्ट्रीय पुलिस क्षेत्र-आठ के कमांडर विक्टर जाराटे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सामरिक इकाइयों के 700 पुलिस अधिकारियों और 470 सशस्त्र बलों ने जेल पर नियंत्रण पाने के लिए हस्तक्षेप किया और दंगों को रोकने के लिए कार्रवाई की।
इस बीच अभियोजक कार्यालय ने ट्वीट किया कि उसने घटनाओं की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com