विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2017

रोहिंग्या संकट पर 'आंग सान सू', से मिलेंगे अमेरिका के विदेश मंत्री 'रेक्स टिलरसन'

गत 25 अगस्त को म्यांमार के रखाइन प्रांत में फैली हिसा के बाद 618,000 लोग बांग्लादेश भाग गए थे.

रोहिंग्या संकट पर 'आंग सान सू', से मिलेंगे अमेरिका के विदेश मंत्री 'रेक्स टिलरसन'
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन(फाइल फोटो)
नेपीता: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन म्यांमार में बुधवार को रोहिंग्या मुद्दे पर चर्चा के लिए स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से मुलाकात करेंगे.  एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, टिलरसन रखाइन प्रांत में मानवीय संकट को सुलझाने व कार्रवाई के प्रस्ताव के लिए म्यांमार सरकार के अन्य सदस्यों व सशस्त्र सेना के प्रमुख मिन ओंग हलेंग से भी मुलाकात करेंगे और इस देश को लोकतांत्रिक संक्रमण के समर्थन के लिए अमेरिकी मदद की पेशकश करेंगे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने पाकिस्तान को 'चेताया', आंतकवाद के खिलाफ कार्रवाई का इतंजार कर रहे हैं...

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने मंगलवार को मनीला में कहा, 'टिलरसन ने हिंसा और रोहिंग्या व अन्य स्थानीय आबादियों की असुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है. वह संकट समाप्त करने के लिए म्यांमार की मदद करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.'

VIDEO : रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आएंगे : आंग सान सू ची​


मनीला में, सू की ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतानियो गुटेरस से भी मुलाकात की. गुटेरस ने रखाइन प्रांत में मानवीय सहायता पहुंचाए जाने को निश्चित करने और बांग्लादेश से शरणार्थियों के सुरक्षित वापस आने की मांग की. गत 25 अगस्त को म्यांमार के रखाइन प्रांत में फैली हिसा के बाद 618,000 लोग बांग्लादेश भाग गए थे. म्यांमार सेना रोहिंग्या के खिलाफ हमले के आरोपों से लगातार इंकार करता रहा है जबकि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने इस स्थिति को 'जातीय नरसंहार' की घटना कहा था.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com