विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

पाकिस्तान को एफ16 की बिक्री रोकने के लिए अमेरिकी सदन में प्रस्ताव पेश

पाकिस्तान को एफ16 की बिक्री रोकने के लिए अमेरिकी सदन में प्रस्ताव पेश
तस्वीर : रॉयटर्स
वॉशिंगटन: पाकिस्तान के साथ एक हथियार समझौते पर कांग्रेस की असहमति व्यक्त करने के लिए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज़ में एक ‘संयुक्त प्रस्ताव’ पेश किया है। इस समझौते में पाकिस्तान को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम आठ एफ 16 लड़ाकू विमानों की बिक्री की बात भी शामिल है। कांग्रेस के दाना रोहराबाचेर ने सदन में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा ‘पाकिस्तान सरकार अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों का इस्तेमाल अपने ही नागरिकों खासकर बलूचिस्तान के लोगों का दमन करने में कर रही है।’अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज़ भारत के निचले सदन लोक सभा के समान है।

रोहराबाचेर ने कहा 'संयुक्त प्रस्ताव को समर्थन देने या नहीं देने का निर्णय, मेरे लिए इस बात पर निर्भर करता है कि पाकिस्तान सरकार ने ओसामा बिन लादेन को न्याय के दायरे में लाने में मदद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की।' ओबामा प्रशासन ने इस महीने की शुरूआत में यह अधिकारिक घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान के साथ 70 करोड़ डॉलर का हथियार समझौता करेगा।

आतंकियों पर कार्रवाई
केरी ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन अपने संबोधन की शुरूआत में कहा 'अमेरिका हिंसक चरमपंथ से निपटने में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की मदद कर रहा है।' भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस की कॉकस के सह अध्यक्ष और कांग्रेस सदस्य एमी बेरा ने केरी से पाकिस्तान को एफ16 लड़ाकू विमान बेचे जाने के बारे में सवाल पूछा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘बिक्री से पहले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई कर रहा है।

बेरा ने कहा ‘एफ-16 विमानों की बिक्री के मुद्दे पर हमारे आगे बढ़ने से पहले पाकिस्तान को यह साबित करना चाहिए कि वह देश में सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कदम उठा रहा है।’ उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान ने अब तक हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों के खिलाफ कार्रवाई की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई है। इसलिए मैं इस समय इस बिक्री का समर्थन नहीं कर सकता।’ बेरा ने कहा कि यदि हम बिक्री करते भी हैं तो भी एफ16 की कीमत का भार अमेरिकी करदाताओं पर नहीं आना चाहिए। यदि पाकिस्तान विमान खरीदना चाहता है तो उसे उसकी कीमत अदा करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफ-16 विमान, पाकिस्तान-अमेरिका संबंध, भारत-अमेरिका, अमेरिकी सदन, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स, बराक ओबामा, F16 Aircraft, America-India, House Of Representatives, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com