विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

इक्वाडोर में आए भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जीवित निकला 72 साल का बुजुर्ग

इक्वाडोर में आए भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जीवित निकला 72 साल का बुजुर्ग
इक्वाडोर में भूकंप के बाद की स्थिति... (फाइल फोटो)
क्विटो: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद बचावकर्मियों ने 72 वर्ष के एक व्यक्ति को जीवित निकाला है। इस व्यक्ति के जीवित निकाले जाने की घोषणा वेनेजुएला ने की है। वेनेजुएला के क्विटो स्थित दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कल कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए वेनेजुएला के खोजी दल ने मैनुअल वास्केज का पता लगाया। वह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद से मलबे में दबे थे। इस भूकंप में 660 लोग मारे गए थे।

इमारत से आ रही थी आवाजें
दूतावास ने कहा कि खोजी दल ने पाया कि वास्केज मनाबी प्रांत में शुक्रवार को ‘आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक इमारत से आवाजें आ रही थी।’ उस समय यह दल ढांचागत समस्याओं का निरीक्षण कर रहा था।

भयावह भूकंप था
बीते 16 अप्रैल को इक्वाडोर में आया यह भूकंप यहां पिछले कई दशकों का सबसे भयावह भूकंप था। इसके कारण इमारतें ढह गईं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और तट के पास अन्य अवसरंचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा।

शरीर में पानी की कमी हो गई है
वास्केज को गुर्दा संबंधी समस्या और अंगूठे टूट जाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके शरीर में पानी की भी कमी हो गई थी और वह बेहद खोए-खोए से हैं।

भूकंप के बाद इक्वाडोर ने विभिन्न देशों से सैकड़ों बचाव दलों, चिकित्सकों, नर्सों, दमकल कर्मियों और अन्य सहायता कर्मियों का स्वागत किया। राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने भूकंप से प्रभावित हुए देश के पुनर्निर्माण पर आने वाले खर्च को लगभग तीन अरब डॉलर आंकते हुए इसकी अदायगी के लिए कड़े आर्थिक उपायों की घोषणा की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इक्वाडोर भूकंप, भूकंप, Ecuador, Earthquake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com