विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

लंदन में एक साथ 10 आतंकवादी हमले की आशंका : रिपोर्ट

लंदन में एक साथ 10 आतंकवादी हमले की आशंका : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: ब्रिटेन में सुरक्षा एजेंसियों को लंदन में एक साथ 10 आतंकवादी हमले होने की आशंका के मद्देनजर अलर्ट किया क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि सीरिया से लौट रहे आतंकवादी यहां पेरिस जैसा हमला दोहरा सकते हैं। कल मीडिया की खबर में इसका जिक्र है।

इन प्रस्तावों से वाकिफ एक मंत्री ने कहा, ‘हम एक साथ होने वाले तीन हमलों के लिए योजना की तैयारी करते रहे लेकिन पेरिस ने दिखा दिया कि आपको उससे ज्यादा के लिए तैयार रहने की जरूरत है। हम तैयार हैं यदि कोई सात, आठ, नौ, दस ..... (हमले की) कोशिश करता है।’ संडे टाइम्स की खबर है कि नेशनल क्राइम एजेंसी को सीरिया से लौट रहे आतंकवादियों द्वारा पेरिस जैसा हमला करने के डर के बीच फायर आर्म्स पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

लंदन के बाहर सैन्य रेजीमेंटों को भी विभिन्न हमले की स्थिति में स्पेशल एयर सर्विसेज और मेट्रोपोलिटन पुलिस को मदद पहुंचाने के लिए तैयार रखा गया है। सेना की आतंकवाद निरोधक बम निष्क्रिय इकाई रसायन और जैविक बम से निबटने के लिए ऑक्सफोर्डशायर में डिडकोट बैरकों में एक टीम बनाने में भी जुटी है। ब्रिटेन की जेलों में बंद कट्टरपंथियों पर आतंकवादी अराजकता की चिंता के बीच सुरक्षात्मक निगरानी की जा रही है।

अधिकारियों को डर है कि आतंकवादी कैदी गैर मुस्लिम जेल गार्ड के खिलाफ हमले की तस्करी वाले मोबाइल फोनों के जरिए फिल्म बनाने और उसे ऑनलाइन पोस्ट करने की कोशिश कर सकते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com