विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

अमेरिका के साथ संबंध तनावपूर्ण है : पाक राजदूत

पाकिस्तानी राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने एक थिंकटैंक के कार्यक्रम में कहा, ‘वर्तमान समय में यह (अमेरिका-पाक संबंध) तनावग्रस्त है. मुझे यह स्वीकार करना होगा.’

अमेरिका के साथ संबंध तनावपूर्ण है : पाक राजदूत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के राजदूत ने संबंधों में तनाव होने की बात स्वीकार की.
कहा, ‘वर्तमान समय में यह (अमेरिका-पाक संबंध) तनावग्रस्त है.
कहा, कभी-कभार हमें अफगानिस्तान के चश्मे से देखा जाता है.
वाशिंगटन: अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने वाशिंगटन के साथ अपने देश के संबंधों में तनाव होने की बात स्वीकार की और साथ ही अमेरिका से यह आग्रह किया कि वह इस्लामाबाद को संकुचित सोच के साथ नहीं देखे. अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सहायता रोक दी क्योंकि इस्लामाबाद अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर अंकुश लगाने तथा उनकी पनाहगाहों को खत्म करने में नाकाम रहा. पाकिस्तानी राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने एक थिंकटैंक के कार्यक्रम में कहा, ‘वर्तमान समय में यह (अमेरिका-पाक संबंध) तनावग्रस्त है. मुझे यह स्वीकार करना होगा.’

चौधरी ने कहा कि मेरे हिसाब से ऐसा इसलिए है क्योंकि कभी-कभी अमेरिका में पाकिस्तान को किसी एक या दूसरे चश्मे से देखा जाता है. उन्होंने कहा, ‘कभी-कभार हमें अफगानिस्तान के चश्मे से देखा जाता है, अफगानिस्तान में अमेरिका प्रगति नहीं कर रहा है और यह स्थिति नाकामी तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें : NDTV Exclusive: सेना के दो दिग्गजों ने कहा- भारतीय वायुसेना के 1971 में पाक एयरबेस पर हमले की फाइल दोबारा खोली जाए

ऐसे में पाकिस्तान को संकुचित सोच के साथ देखने का चलन हो गया है.’ चौधरी ने कहा कि कभी-कभी पाकिस्तान को चीन के चश्मे से देखा जाता है और यह माना जाता है कि पाकिस्तान चीन के करीबी है और ऐसे में वह अमेरिका के साथ मित्रवत नहीं रहेगा.

VIDEO : बीएसएफ ने पाकिस्तान पर दाग दिए 9000 गोले, तेल डीपो तबाह​


एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत को अमेरिका द्वारा भूमिका दी गई है. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत इस मौके का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा दबाव पैदा करने के लिए कर रहा है.’ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करना चाहता है, लेकिन भारतीय नेतृत्व को लगता है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: