विज्ञापन
This Article is From May 10, 2013

दलाई लामा को लेकर निंदात्मक बयानों से परहेज करे चीन : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने चीन से कहा है कि वह दलाई लामा और तिब्बत की सांस्कृतिक, भाषाई तथा धार्मिक परंपराओं को लेकर निंदात्मक बयानों से परहेज करे।

अमेरिका ने साथ ही कहा कि तिब्बतियों को अपनी चिंताओं को स्वतंत्रता से व्यक्त करने की अनुमति होनी चाहिए।

विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने चीन सरकार से दलाई लामा और तिब्बत की सांस्कृतिक, भाषाई तथा धार्मिक परंपराओं को लेकर निंदात्मक बयानों से बचने के लिए कहा है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तिब्बत को लेकर हमारी नीति बदली नहीं है। हम चीन सरकार से मांग करते हैं कि तिब्बतियों को अपनी चिंताएं स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण और बिना किसी दमन के डर से व्यक्त करने की अनुमति होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, चीन, दलाई लामा, दलाई लामा पर अमेरिका, US, China, US On Dalai Lama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com