विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

जानिए, क्यों एक हजार नौकरियों में कटौती करने जा रहा है BBC

जानिए, क्यों एक हजार नौकरियों में कटौती करने जा रहा है BBC
फाइल फोटो
लंदन: करीब 15 करोड़ पाउंड के बजटीय घाटे का सामना कर रहे बीबीसी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह एक हजार से ज्यादा नौकरियों में कटौती कर रहा है और इस व्यापक कदम से निगम को सालाना पांच करोड़ पाउंड की बचत होने की संभावना है।

बीबीसी के महानिदेशक टोनी हॉल ने यहां कर्मियों से कहा कि ऐसा करने से वित्तीय चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी। कटौती के मौजूदा चरण से सालाना पांच करोड़ पाउंड की बचत होगी, लेकिन बीबीसी ने कहा है कि और अधिक नौकरियों में कटौती हो सकती है क्योंकि वह लाइसेंस शुल्क आय में 15 करोड़ पाउंड के बजटीय घाटे का सामना कर रहा है।

दर्शकों के रुझान में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है और अब लोग बड़ी संख्या में लाइव टीवी के बदले ऑनलाइन कार्यक्रम को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे घरों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है, जिनका कहना है कि वे लाइव टीवी नहीं देखते, इसलिए वे लाइसेंस के लिए भुगतान नहीं करते। इससे निगम की आमदनी में कमी आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीबीसी, नौकरी, नौकरियों में कटौती, बजटीय घाटे, BBC, Jobs, Job Cuts, Budgetary Deficit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com