शिकागो:
मुम्बई आतंकवादी हमले के सहआरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ अमेरिका में सोमवार को शुरू सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के राणा और डेविड हेडली के साथ संबंध थे। शिकागो के डर्कसेन संघीय बिल्डिंग में सुनवायी के दौरान अमेरिकी सहायक अटार्नी जनरल साराह स्ट्राइकर ने कहा कि पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली से मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद कहा कि भारतीय इसी लायक थे। वर्ष 2008 में हुए इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। स्ट्राइकर ने कहा कि राणा ने अपने पुराने मित्र हेडली की मदद की जिसने मुम्बई हमले से पहले वहां निशाना बनाये जाने वाले स्थानों की टोह लेते समय फोटो खींची। इसके साथ ही राणा ने हेडली को अपने शिकागो स्थित आव्रजन उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया। राणा की सुनवायी पर पूरे विश्व की नजर है क्योंकि इससे मुम्बई हमले के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने वाले पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी के बीच संदिग्ध संबंधों का खुलासा हो सकता है। गत दो मई को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद में मारे जाने के बाद से आईएसआई जांच के घेरे में है। 50 वर्षीय राणा ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है लेकिन पाकिस्तान के सैनिक स्कूल के समय के उसके मित्र हेडली (50) ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सुनवायी 12 सदस्यीय पीठ कर रही है। राणा की पैरवी कर रहे एक अमेरिकी वकील चार्ली स्विफ्ट का कहना है कि उनके मुवक्किल को उसके पाकिस्तानी मूल के दोस्त और संदिग्ध आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने धोखा दिया। राणा को नहीं पता था कि उसके व्यापार का इस्तेमाल अपने बचने के लिए किया जा रहा है। स्विफ्ट ने कहा, राणा का सिर्फ यही कसूर है कि वह हेडली का दोस्त था और उसके साथ कारोबार में साझेदार था। हेडली ने मेरे मुवकिल को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि राणा ने अपने इस दोस्त के साथ मिलकर कारोबार शुरू करने से ज्यादा कुछ नहीं किया। स्ट्राइकर ने कहा, प्रतिवादी ने न तो बंदूक उठायी और न ही ग्रेनेड फेंका। एक जटिल साजिश में काम करने वाले सभी सदस्य हथियार का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसी साजिशों को समर्थन देने वाले प्रतिवादी जैसे लोगों उसकी सफलता के लिए बहुत अहम होते हैं। राणा के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को उसके पुराने मित्र ने धोखा दिया और उसे नहीं पता था कि स्टोर में क्या है। स्विफ्ट ने पीठ को बताया कि हेडली एक जोड़तोड वाला व्यक्ति था जो कई कई कामों में संतुलन स्थापित कर चलता था। इसमें एक ही समय में लश्कर ए तैयबा, पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई और अमेरिकी मादक पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन के लिए काम करना शामिल था।बहरहाल, स्ट्राइकर ने कहा कि राणा को अच्छी तरह से पता था कि वह क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि राणा ने हेडली को अपनी पहचान छुपाने का जरिया दिया क्योंकि उसने (हेडली ने) उसे (राणा को) अपने शिकागो स्थित आव्रजन उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा, प्रतिवादी को अच्छी तरह से पता था कि जब हेडली विदेश के किसी देश की यात्रा करता है तो लोग मारे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीठ को वे साक्ष्य दिखाएगी जिसमें हेडली और राणा के बीच हुए ईमेल के संदेश शामिल हैं जो गुप्त संकेतों में लिखे गए हैं। उन्होंेने कहा कि हेडली राणा को विश्व में अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ मित्र मानता था। राणा आरोपपत्र में सातवां आरोपी है और ऐसा एकमात्र प्रतिवादी है जो हिरासत में है। छह अन्य अनुपस्थित हैं जिसमें मेजर इकबाल और साजिद मीर शामिल हैं जो कथित रूप से लश्कर ए तैयबा के पर्यवेक्षक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं