श्रीनिवास रामानुजन (फाइल फोटो).
यरूशलम:
यह रेखांकित करते हुए कि प्रतिष्ठित भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन भारतीयों की प्रतिभा के प्रतीक हैं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देश प्रतिभा के क्षेत्र में साझेदारी में यकीन रखते हैं. रामानुजन के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि वह दुनिया के महानतम गणितज्ञों में से एक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बयान जारी करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ''हम भारत के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं. मैंने आपको अपने दिवंगत रिश्तेदार के संबंध में बताया जो इस्राइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गणितज्ञ थे. उन्होंने मुझे कई बार बताया कि वह भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन का कितना सम्मान करते थे.''
उन्होंने कहा, ''वह संभवत: कई सदियों के सबसे महान गणितज्ञ थे. यह भारत के लोगों की प्रतिभा को दर्शाता है, और हम जानते हैं कि इस्राइल में भी प्रतिभाएं हैं. हम प्रतिभा की इस साझेदारी में विश्वास रखते हैं.'' महज 32 वर्ष की अल्पायु में मृत्यु को प्राप्त करने वाले रामानुजन ने अनंत श्रृंखला और सतत भिन्न सहित विभिन्न गणितीय विश्लेषणों में अपना योगदान दिया था.
इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और मोदी मिलकर दोनों देशों की जनता के लिए बेहतर भविष्य बनाने की चाह रखते हैं. उन्होंने कहा, ''इस पर बहुत काम करने की जरूरत होगी, यह रातों रात नहीं होगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मैं इसे संभव बनाना चाहते हैं.'' यहूदी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का कल इस्राइल में भव्य स्वागत किया गया. दोनों देशों के बीच राजनियक संबंधों की रजत जयंती वर्ष में यहां पहुंचे मोदी अपने समकक्ष नेतन्याहू के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ''वह संभवत: कई सदियों के सबसे महान गणितज्ञ थे. यह भारत के लोगों की प्रतिभा को दर्शाता है, और हम जानते हैं कि इस्राइल में भी प्रतिभाएं हैं. हम प्रतिभा की इस साझेदारी में विश्वास रखते हैं.'' महज 32 वर्ष की अल्पायु में मृत्यु को प्राप्त करने वाले रामानुजन ने अनंत श्रृंखला और सतत भिन्न सहित विभिन्न गणितीय विश्लेषणों में अपना योगदान दिया था.
इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और मोदी मिलकर दोनों देशों की जनता के लिए बेहतर भविष्य बनाने की चाह रखते हैं. उन्होंने कहा, ''इस पर बहुत काम करने की जरूरत होगी, यह रातों रात नहीं होगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मैं इसे संभव बनाना चाहते हैं.'' यहूदी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का कल इस्राइल में भव्य स्वागत किया गया. दोनों देशों के बीच राजनियक संबंधों की रजत जयंती वर्ष में यहां पहुंचे मोदी अपने समकक्ष नेतन्याहू के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं