रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी अधिकारियों द्वारा इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकी समूह के एक कथित सदस्य को हिरासत में लिए जाने पर बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु को धन्यवाद दिया. यह आतंकवादी सत्तारूढ़ दल के एक प्रमुख भारतीय राजनेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. सिंह ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में रूसी रक्षा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान शोइगु की प्रशंसा की.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने भारत में हमलों की साजिश रच रहे एक आतंकवादी को मॉस्को में गिरफ्तार किए जाने की सराहना की और धन्यवाद दिया.''
रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (FSB) ने सोमवार को कहा कि उसने एक मध्य एशियाई देश के रहने वाले इस्लामिक स्टेट समूह के एक आतंकवादी को पकड़ा है, जिसने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया था.
एफएसबी ने कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्की में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था.
एफएसबी ने कहा, ‘‘संघीय सुरक्षा एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक स्टेट' के सदस्य की रूस में पहचान की और उसे पकड़ लिया. हिरासत में लिया गया शख्स मध्य एशिया के एक देश का नागरिक है और उसने भारत के सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व में शामिल एक सदस्य पर आत्मघाती हमला करने की साजिश रची थी.''
श्रीनगर आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट और TRF ने ली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं