Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण पिछले दिनों में 69 लोगों की मौत हो गई। तटीय शहर कराची सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि काची में ज्यादातर मौतें शहर के गुलिस्तान-ए-जौहर, अमरोहा सोसायटी और सादी टाउन इलाकों में हुई हैं। ये इलाके अब भी जलमग्न हैं।
एंबुलेस सेवा एक अधिकारी का कहना है कि करंट लगने, छत गिरने तथा डूबने से लोगों की मौत हुई है।
कराची में बीते शनिवार को बारिश आरंभ हुई थी और यह अब भी शहर के कुछ हिस्सों जारी है, जिससे राहत कार्य में परेशानी आ रही है। खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान, सिंध और पंजाब के कई इलाके भी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कामरान जिया ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वाह में आठ, कबायली इलाकों में 12, बलूचिस्तान में 10 और पंजाब में 12 लोगों की मौत हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं