वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या को नृशंस कृत्य करार देते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से अफगानिस्तान को सुरक्षा एवं समृद्धि के मार्ग पर लाने के अमेरिकी प्रयासों को जरा भी झटका नहीं लगेगा। ओबामा ने इस हमले के कुछ देर बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अपने अफगान समकक्ष हामिद करजई से मुलाकात की और अफगान जनता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रब्बानी की हत्या नृशंस करतूत है जिसका अफगानिस्तान में स्वतंत्रता की मुहिम पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि इस घटना के बावजूद हम अफगानिस्तान में स्वतंत्रता, सुरक्षा और समृद्धि लाने के अपने मकसद से भी जरा भी पीछे नहीं हटेंगे। अफगानिस्तान में हिंसा के इस घिनौने चक्र को खत्म करने और अफगान समाज को जोड़ने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। ओबामा ने कहा, वह अफगानिस्तान की बहुत फिक्र करते थे और राष्ट्रपति करजई के महत्वपूर्ण सलाहकार थे। उनका अपने देश के पुनर्निर्माण में बड़ा योगदान था। ऐसे में यह बहुत बड़ी क्षति है। इस मौके पर राष्ट्रपति करजई ने कहा कि रब्बानी अफगानिस्तान के लोगों और अपने देश की शांति एवं सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे। उन्होंने कहा, हम उनकी कमी हमेशा महसूस करेंगे। उनकी जगह आसानी से नहीं भरी जा सकेगी। यह हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एक बयान जारी कर रब्बानी की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा, हम इस कायराना हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए अफगान सरकार का सहयोग करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, रब्बानी, मौत