लंदन:
ब्रिटेन की एक अदालत ने कुरान की प्रति जलाने के आरोप में देश के एक पूर्व सैनिक को 70 दिनों की जेल की सजा दी। दोषी एंड्रयू रयान ने देश के उत्तरी भाग स्थित शहर कार्लिस्ले में एक लाइब्रेरी से कुरान की एक प्रति चुराकर उसे भीड़ के सामने सिगरेट पीने वाले लाइटर से जला दिया था। रयान को चोरी और धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का दोषी करार दिया गया है। इससे पहले अपनी गिरफ्तारी के समय रयान ने कहा था मुझे आशा है कि मैं तीसरे विश्वयुद्ध का कारण नहीं बना हूं।