सोशल मीडिया हम सभी की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. चाहे मनोरंजन करना हो या अपने परिवार या दोस्तों से जुड़े रहना हो या फिर कारोबार को बढ़ाना हो. सोशल मीडिया की अहमियत को देखते हुए ब्रिटेन के राजपरिवार को अपने लिए एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट की जरुरत है. अगर आपने भी सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं तो आपके लिए क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के पैलेस में एक राजसी नौकरी इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी की बेटी ने नहीं किया ट्रंप का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल
बता दें, क्वीन एलिजाबेथ एक ऐसे डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट की तलाश कर रही हैं जो राजपरिवार के सोशल माीडिया चैनल के काम को देख सके. यही नहीं लिंक्डन (Linkedin) पर इस जॉब को पोस्ट भी किया गया है. राजपरिवार के अनुसार, "रॉयल कॉम्युनिकेशन्स की भूमिका राजपरिवार के काम को दुनिया तक पहुंचाना है." न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जॉब के बारे में बताया गया है कि, "आप डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट की टीम को लीड करेंगे. साथ ही डिजिटल चैनल के कंटेंट के लिए योजना बनानी होगी."
उम्मीदवार को हर हफ्ते पांच दिन सोमवार से शुक्रवार 37.5 घंटे काम करना होगा. राजपरिवार इसके लिए उम्मीदवार को 45000 से 50000 पाउंड यानी 43 लाख रुपये के आस-पास सालाना वेतन देगा. जॉब प्रोफाइल के पोस्ट में लिखा है, "राजपरिवार के लिए काम करना अपने आप में बहुत अलग है क्योंकि आपके काम को दुनिया भर में देखा जाना है. लोगों की नजरों में क्वीन की मौजूदगी को बरकरार रखने की आपकी ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं