Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विस्फोट के बाद आईएनएस सिंधुरक्षक के डूब जाने से भारतीय नौसैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे पत्र में पुतिन ने कहा कि पनडुब्बी सिंधुरक्षक में विस्फोट से भारतीय नौसैनिकों की दुखद मौत पर उन्हें गहरा शोक है। उन्होंने हादसे में मारे गए नौसैनिकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
मंगलवार की रात आईएनएस सिंधुरक्षक में कई विस्फोट हुए थे। इसके बाद पनडुब्बी डूब गयी थी। इस हादसे में तीन अधिकारियों सहित 18 लोगों के मरने की आशंका है।
डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी हाल ही में उन्नयन के बाद रूस से लौटी थी। 450 करोड़ रुपये की लागत से रूस में इसका नवीनीकरण किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईएनएस सिंधूरक्षक हादसा, नौसैनिकों की मौत, रूसी राष्ट्रपति, व्लादिमीर पुतिन, INS Sindhurakshak, Navy Personnel Death, Russian President, Vladimir Putin