राजपुरा:
ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति की मेलबर्न स्थित उसके घर में हत्या हो गई। यहां रह रहे परिजनों को शुक्रवार को यह जानकारी मिली है। लखविंदर सिंह 2007 में अपनी पत्नी के साथ आस्ट्रेलिया चला गया था। पिछले दो माह से वह विक्टोरिया प्रांत के मेलबर्न में रह रहा था। इससे पहले वह क्वींसलैंड के ब्रिसबेन में रहता था। उसके भाई कुलविंदर सिंह ने बताया, "हमें कल (शुक्रवार) हमारे एक रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि लखविंदर की मौत हो गई है। यह हमारे लिए दुखद खबर थी। हमें घटना की विस्तृत जानकारी नहीं है।" मेलबर्न पुलिस के मुताबिक अज्ञात हमलावर लखविंदर के घर में जबरन घुस आए और इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। लगभग 30 वर्षीय लखविंदर मेलबर्न के निकट एक फार्म में बतौर सहायक काम करता था। कुछ ही दिनों में वह भारत लौटने को था। उसकी पत्नी बेअंत कौर इस महीने की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आई थी। उसकी गमगीन पत्नी ने यहां कहा, "हम बहुत दुखी हैं। मुझे नहीं पता कि अचानक यह कैसे हो गया। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।" कुलविंदर सिंह ने कहा, "हमने भारत सरकार से अपील की है कि वीजा हासिल करने में वह हमारी मदद करे, ताकि परिवार के सदस्य मेलबर्न जाकर अंत्येष्टि के लिए लखविंदर का शव ला सकें।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, मेलबर्न, हत्या