अमेरिका में पुलिस के हाथों कई अश्वेत लागों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है और न्यूयॉर्क में शनिवार को एक बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारी चल रही है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अश्वेत लोगों की हत्या को लेकर पिछले बुधवार को शुरू हुआ प्रदर्शन लगातार पांचवे दिन रविवार को भी जारी रहा। ग्रैंड ज्यूरी द्वारा अफ्रीकी अमेरिकी एरिक गार्नर की हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारी पर आरोप तय नहीं करने के फैसले के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन दिनों-दिन व्यापक रूप लेता जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने वेस्ट कोस्ट विशेषकर बर्केली, कैलिफोर्निया में जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद दंगा विरोधी बल को हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्रदर्शनकारी सोशल नेटवर्क के माध्यम से 13 दिसंबर को न्यूयार्क में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने और रैली निकालने की योजना बना रहे हैं, जिसका नाम 'मिलियन मार्च एनवाईसी' रखा गया है।
इस बड़े विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य न्याय विभाग पर गार्नर, माइकल ब्राउन और फर्ग्यूसन की हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय करने का दबाव बनाना है। करीब 30,000 लोग अब तक फेसबुक पर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए सहमति दे चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं