विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2012

मिस्र में मुबारक के लिए मृत्युदंड की मांग

काहिरा: मिस्र में अभियोजन पक्ष की ओर से पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक, आंतरिक मामलों के पूर्व मंत्री व छह अन्य अभियुक्तों के लिए मृत्युदंड की मांग की गई है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक राष्ट्रपति पद से बेदखल किए गए मुबारक के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी को हुई थी।

'मीना' समाचार एजेंसी के मुताबिक अभियोजन पक्ष के एक वकील मुस्तफा खतर ने अदालत से कहा, "अभियोजन पक्ष मुबारक व अन्य अभियुक्तों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करता है और यह कड़ी सजा मृत्युदंड है।"

गौरतलब है कि मुबारक, आंतरिक मामलों के पूर्व मंत्री हबीब अल-अदली व पूर्व अधिकारियों के एक समूह पर जनवरी 2011 की अशांति के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी का आदेश देने का आरोप है। मुठभेड़ों में करीब 850 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुस्नी मुबारक, मृत्युदंड की मांग, मिस्र, Hosni Mubarak