विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ओबामा परिवार के साथ वाइट हाउस में किया डिनर; पोस्ट की तस्वीर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ओबामा परिवार के साथ वाइट हाउस में किया डिनर; पोस्ट की तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की...
लॉस एंजिलिस/नई दिल्ली: एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शनिवार को वाइट हाउस में डिनर किया। यह दरअसल वार्षिक वाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स डिनर था।

आज यानी 1 मई को उन्होंने ओबामा के साथ की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा-  बहुत ही मजेदार और आकर्षक बराक ओबामा और खूबसूरत मिशेल ओबामा से मिलना शानदार रहा। प्यारी शाम के लिए आपका शुक्रिया। आपके गर्ल्स एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़कर काम करने के लिए उत्साहित हूं।
 
 

ट्विटर पर कंफर्म किया कि जा रही हूं...
अमेरिकी टीवी श्रृंखला 'क्वांटिको' में एलेक्स पैरिस के किरदार से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाली प्रियंका के पहले काम की प्रतिबद्धताओं के कारण इस डिनर में भाग लेने की निश्चितता नहीं थी। लेकिन बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने कल ट्विटर पर साझा किया कि वह शनिवार को डिनर के लिए वाइट हाउस जा रही हैं। सोशल मीडिया पर यह पूछे जाने पर कि क्या वह आप 30 अप्रैल को व्हाइट हाउस जा रही हैं, उन्होंने कहा था, हां, मैं जा रही हूं।

क्या था कार्यक्रम...
गैर-लाभकारी व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन पत्रकारिता के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति जुटाने के उद्देश्य से हर साल इस रात्रिभोज का आयोजन करता है। इस संस्था के सदस्यों में पत्रकार, निर्माता, कैमरा ऑपरेटर और अन्य पत्रकार भी शामिल हैं, जो नियमित रूप से व्हाइट हाउस की कवरेज करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, ओबामा, मिशेल ओबामा, Priyanka Chopra, White House Correspondents' Dinner, Michelleobama, Barackobam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com