विज्ञापन
This Article is From May 25, 2019

इस देश की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 29 की मौत और 18 सुरक्षाकर्मी घायल

वेनेजुएलन प्रिजन ऑब्जरवेटरी के हुम्ब्रेतो प्रादो ने बताया कि सामान छीन लिए जाने के डर से कैदियों ने जेल अधिकारियों को अंदर घुसने नहीं दिया. उस वक्त कई कैदियों के पास हथियार थे.

इस देश की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 29 की मौत और 18 सुरक्षाकर्मी घायल
वेनेजुएला के जेल में झड़प में 23 कैदियों की मौत
काराकस:

वेनेजुएला की एक जेल में हथियारबंद कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में कम से कम 29 कैदी मारे गए. कैदियों के एक अधिकार समूह ने यह जानकारी दी.

वेनेजुएलन प्रिजन ऑब्जरवेटरी के हुम्ब्रेतो प्रादो ने बताया कि सामान छीन लिए जाने के डर से कैदियों ने जेल अधिकारियों को अंदर घुसने नहीं दिया. उस वक्त कई कैदियों के पास हथियार थे.

पोर्तुगुसा के जनसुरक्षा सचिव ऑस्कर वलेरो ने बताया कि पोर्तुगुसा राज्य के एकारिगुआ में पुलिस ने कैदियों को जेल तोड़कर भागने से रोकने का प्रयास किया. इसी कारण झड़प हुई. वलेरो ने बताया कि कैदियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और तीन हथगोले भी फेंके। इसमें 19 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

देखें एशिया के पहले समलैंगिक जोड़े की शादी की VIDEO...सोशल मीडिया पर हुई VIRAL

उन्होंने बताया कि झड़प में कम से कम 18 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. जेल में एक विस्फोट होने की भी सूचना है.

वेनेजुएला में कैदियों की इस तरह की मरने की खबरें आती रहती हैं. साल 2018 में 68 कैदियों की मौत हुई. वहीं, वेनेजुएला की जेलों में होने वाली झड़पों में 2017 से अभी तक 130 से ज्यादा कैदियों की मौत हो चुकी है.

VIDEO: जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com