उलान बटोर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को परंपरागत मंगोलियाई समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में किया गया था।
इस मौके पर मोदी परंपरागत मंगोलियाई परिधान पहने थे। उन्होंने मंगोलिया की सोला टोपी भी पहनी थी। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग के साथ समारोह में शिरकत करने वाले मोदी ने आत्मविश्वास के साथ तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया।
इस दौरान, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सेखानबिलग और अन्य मोदी को ध्यान से देखते रहे और मुस्कराकर तालियां बजाई। इसके बाद सेखानबिलग ने भी तीरंदाजी में हाथ आजमाया।
इस परंपरागत समारोह में खेले जाने वाले तीन खेलों में से एक तीरंदाजी भी है, जबकि दो अन्य खेल कुश्ती और घुड़सवारी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, 'अभी पूरा नहीं हुआ है। मंगोलिया के प्रधानमंत्री सेखानबिलग ने भी निशाना लगाया।'
मोदी और मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने उलान बटोर से 25 किलोमीटर दूर चिंगीसिन खुरे कैंप में कुश्ती, तीरंदाजी और घुड़सवारी के खेल देखे।
सेखानबिलग ने मोदी को मंगोलियाई घोड़ा 'कंटक' भेंट में दिया। मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, 'मंगोलिया की तरफ से एक भेंट, 'कंटक'।' इसके बाद मोदी और सेखानबिलग ने शिविर के मध्य में चर्चा की।
स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और सेखानबिलग मिनी नादम समारोह के दौरान गहन चर्चा कर रहे हैं।'
नादम मंगोलिया का सबसे बड़ा समारोह है और इसका आयोजन हर साल गर्मी के मध्य में किया जाता है। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री है, जिन्होंने मंगोलिया की यात्रा की है।
इस मौके पर मोदी परंपरागत मंगोलियाई परिधान पहने थे। उन्होंने मंगोलिया की सोला टोपी भी पहनी थी। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग के साथ समारोह में शिरकत करने वाले मोदी ने आत्मविश्वास के साथ तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया।
इस दौरान, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सेखानबिलग और अन्य मोदी को ध्यान से देखते रहे और मुस्कराकर तालियां बजाई। इसके बाद सेखानबिलग ने भी तीरंदाजी में हाथ आजमाया।
इस परंपरागत समारोह में खेले जाने वाले तीन खेलों में से एक तीरंदाजी भी है, जबकि दो अन्य खेल कुश्ती और घुड़सवारी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, 'अभी पूरा नहीं हुआ है। मंगोलिया के प्रधानमंत्री सेखानबिलग ने भी निशाना लगाया।'
मोदी और मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने उलान बटोर से 25 किलोमीटर दूर चिंगीसिन खुरे कैंप में कुश्ती, तीरंदाजी और घुड़सवारी के खेल देखे।
सेखानबिलग ने मोदी को मंगोलियाई घोड़ा 'कंटक' भेंट में दिया। मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, 'मंगोलिया की तरफ से एक भेंट, 'कंटक'।' इसके बाद मोदी और सेखानबिलग ने शिविर के मध्य में चर्चा की।
स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और सेखानबिलग मिनी नादम समारोह के दौरान गहन चर्चा कर रहे हैं।'
नादम मंगोलिया का सबसे बड़ा समारोह है और इसका आयोजन हर साल गर्मी के मध्य में किया जाता है। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री है, जिन्होंने मंगोलिया की यात्रा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिनी नादम, मंगोलिया, तीरंदाजी, मंगोलिया में पीएम मोदी, PM Modi, Narendra Modi, Ulan Bator, Naadam Festival, Modi In Mongolia, Mongolia