विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2014

ऑस्ट्रेलियाई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के मुख्य अंश

ऑस्ट्रेलियाई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के मुख्य अंश
ऑस्ट्रेलियाई संसद में पीएम नरेंद्र मोदी
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की संसद को संबोधित किया। अंग्रेजी में दिए पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश...

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट को जी-20 सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि मैं यहां आप लोगों की भांति ही लोगों का प्रतिनिधि हूं। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को साथ चलना होगा।

-एक समय था जब, हममें से तमाम लोगों के लिए ऑस्ट्रेलिया दुनिया के दक्षिणी हिस्से का दूर का भाग था, लेकिन आज दुनिया ऑस्ट्रेलिया को एशिया पैसेफिक और भारतीय महासागर क्षेत्र के केंद्र के रूप में देखती है।

-उन्होंने कहा कि हम दोनों देश क्रिकेट के लेजेंड ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर के क्लास क्रिकेट की एक साथ प्रशंसा करते हैं।
मैं ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करते हुए बहुत खुश हूं।

-भारत के प्रधानमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने में 28 साल का वक्त लग गया, ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए, हम ऐसा होने नहीं देंगे।

-आतंकवाद हम सभी के लिए एक बड़ा खतरा है। भारत में हमने इसे 30 साल नजदीक से झेला है। जो इसे बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें अलग-थलग करना चाहिए।

-भारत का युवा विकास का पक्षधर है और विकास के जरिये बदलेगी देश की तस्वीर।

-पीएम ने कहा कि 30 साल बाद भारत में संपूर्ण बहुमत की सरकार आई है।

-हम हर राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया को एक अहम सहयोगी के रूप में देखते हैं।   

-दुनिया में ऐसे कुछ ही देश हैं, जहां पर इतना तालमेल स्थापित हो सकता है, जैसा कि हम ऑस्ट्रेलिया में देखते हैं।

-पीएम ने कहा कि हम अपने सपनों को तभी साकार कर सकते हैं, जब हमें यह विश्वास हो कि हमारे शहर सुरक्षित हैं, हमारे राष्ट्र सुरक्षित हैं, हमारे क्षेत्र में स्थायित्व है और दुनिया शांत है।

-मोदी ने कहा कि जैसा हम आपकी गति से चकित हैं, वैसे ही आप हमारी फिरकी के कायल हैं, लेकिन शेन वार्न ने फिरकी में कमाल दिखाया।

-मोदी ने कहा कि जब से मेरी सरकार बनी है तब से एशिया पैसेफिक क्षेत्र के साथ सबसे ज्यादा तालमेल बिठाया गया है। वह हमारे लिए किसी कोने में नहीं, बल्कि हमारे दृष्टिकोण के केंद्र में रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com