विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने स्पेन में हुए हमले की निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिका स्पेन में हुए आतंकी हमले की निंदा करता है. हम हरसंभव सहायता करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने स्पेन में हुए हमले की निंदा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में हुए आतंकी हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हमले की पीड़ा झेल रहे स्पेन के साथ खड़े दिखे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिका स्पेन में हुए आतंकी हमले की निंदा करता है. हम हरसंभव सहायता करेंगे. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रोन ने कहा कि उनकी संवेदनाएं 'त्रासद हमले' के पीड़ितों के प्रति है. 
मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ट्वीट किया, बार्सिलोना में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. आतंकवाद के खिलाफ इंग्लैंड स्पेन के साथ खड़ा है. वही, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ट्वीट किया, बार्सिलोना में आतंकी हमले की कनाडा निंदा करता है. हमारा दिल, सहानुभूति और समर्थन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है.

यह भी पढ़ें : स्पेन हमलों में सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर: सुषमा स्वराज

VIDEO: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़



सिटी सेंटर के पास हमला
हमला बार्सिलोना के सिटी सेंटर में हुआ, जब आतंकियों की एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया. इसके बाद दूसरा हमला कैम्ब्रिल्स में हुआ. यहां भी लोगों के बीच कार घुसा देने की एक घटना हुई. इस घटना में 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, एक संदिग्ध आतंकी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: