विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2017

पुलिस ने स्पेन हमलों के तीन संदिग्ध आतंकियों के नाम जारी किए

पुलिस ने स्पेन आतंकी हमलों में मोरक्को के तीन संदिग्धों के नाम जारी किए हैं. कातालोनिया की पुलिस ने उनकी पहचान मूसा कबीर, सईद आला और मोहम्मद हयकामी के तौर पर की है.

पुलिस ने स्पेन हमलों के तीन संदिग्ध आतंकियों के नाम जारी किए
आतंकी संगठन आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस को हमलों में 12 लोगों के शामिल होने की आशंका
5 को पुलिस ने कैम्ब्रिल्स में मार गिराया था, चार पकड़े गए थे
पुलिस चौथे संदिग्ध यूनस अबू याकूब की तलाश कर रही है
बार्सिलोना : पुलिस ने स्पेन आतंकी हमलों में मोरक्को के तीन संदिग्धों के नाम जारी किए हैं. कातालोनिया की पुलिस ने उनकी पहचान मूसा कबीर (17), सईद आला (18) और मोहम्मद हयकामी (24) के तौर पर की है. पुलिस चौथे संदिग्ध यूनस अबू याकूब (22) की तलाश कर रही है. स्पेन में वाहनों को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की दो घटनाओं में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें : स्पेन में आतंकी हमला: ISIS ने बदली रणनीति, यूरोप में वाहनों से कई हमलों को दिया अंजाम

VIDEO: अमरनाथ हमले की साजिश रचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार



14 लोगों की हो गई थी मौत
बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में हुए इन हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. हमले में कई देशों के दर्जनों नागरिक हताहत हुए हैं. कातालोनिया पुलिस के जोसेप लुईस ट्रेपरो ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि पुलिस को हमलों में 12 लोगों के शामिल होने की आशंका है. इनमें से 5 को पुलिस ने कैम्ब्रिल्स में मार गिराया था और चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य 3 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. आतंकी संगठन आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: