एक प्रेग्नेंट महिला अपने कुत्ते को घुमाने गई थी. इस दौरान बाहर मौजूद आवारा कुत्तों ने हमला किया और महिला को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामला पेरिस के विलर्स-कॉटरेट्स नाम की जगह का है. यहां 29 साल की महिला इस टाउन के जंगलों के बाहर मृत पाई गई. जब इस महिला के शव की जांच की गई तो पता चला कि इसके शरीर में कई जगह पर कुत्तों के दांत के निशान हैं.
शव की जांच करने वाले व्यक्ति ने बताया, 'महिला के हाथों, पैरों और सिर से खून बह रहा था, इन सभी जगहों पर कुत्तों के काटने के निशान थे.'
इस केस की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है उस इलाके के करीब 93 कुत्तों की जांच की गई, जिसमें से 5 कुत्तों को दोषी पाया गया.
वहीं, एक लोकल न्यूज़पेपर के मुताबिक, ये जंगली कुत्ते हिरण की तलाश में थे. ये महिला जब अपने कुत्ते के साथ वहां घूम रही थी तब काफी कुत्ते भौंक रहे थे. महिला ने अपने पार्टनर को कॉल करके इन कुत्तों के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था.
वहीं, बाद में उसके पार्टनर को ही जंगल में महिला की लाश मिली.
दुनिया से जुड़ी और खबरें...
गांजा सूंघने वालों को ये कंपनी दे रही है Job, हर महीने मिलेगी लाखों में सैलरी
इंसानों की तरह बोलता है यह Dog, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान
आसमान में भारतीय विमान पर गिरी बिजली, पायलट ने जारी किया अलर्ट और पास में था पाकिस्तानी एयरपोर्ट...
आंख से बह रहा था खून, रोते हुए वीडियो पोस्ट कर बोली महिला - अम्मी-अब्बा मेरी मदद करो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं