इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने शुक्रवार को उन अफवाहों को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिका में एक पाकिस्तानी डॉक्टर से शादी कर ली है। समाचार पत्र 'द नेशन' में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जरदारी ने अपनी दूसरी शादी अमेरिका के बोस्टन में रहने वाली तनवीर जमानी (40) से की है। राष्ट्रपति कार्यालय ने न केवल इन बातों का खंडन किया है बल्कि इस रिपोर्ट की निंदा भी की है। कार्यालय ने इसे जरदारी के व्यक्तिगत जीवन के खिलाफ एक आधारहीन दुष्प्रचार बताया। समाचार पत्र के अनुसार राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने अपने बयान में कहा कि पीपीपी ने इन बातों पर अफसोस जताया और अपने सह अध्यक्ष के खिलाफ इटंरनेट पर जारी 'दुर्भावनापूर्ण और अनैतिक आक्षेप' की निंदा की। समाचार पत्र 'पाकिस्तान डेली' के मुताबिक अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी ने भी जरदारी की दूसरी शादी से सम्बंधित रिपोर्टों से इनकार किया। हक्कानी ने अपने बयान में कहा, "यह पूरी तरह बकवास है।" समाचार पत्र 'द न्यूज' के अनुसार अफवाह से जुड़ी 40 वर्षीया डॉक्टर से जब बात करने की कोशिश की गई तो उसने अलग तरह का व्यवहार किया। समाचार पत्र के मुताबिक सिंध मेडिकल कॉलेज से स्नातक करने वाली डॉक्टर ने आयरलैंड से वर्ष 1996 में राजनीति विज्ञान में डॉक्टर की उपाधि ग्रहण की। इसके बाद वह अमेरिका चली गई। वह इन दिनों न्यूयार्क के मैनहटन में रहती है। समाचार पत्र 'द न्यूज' के मुताबिक जमानी ने कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेगी लेकिन उसने अफवाहों से निपटने के लिए कानूनी सलाह लेने की बात कही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जरदारी, शादी, अफवाह, पीपीपी