पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कहा है कि वे इस वर्ष कि अंत में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद छोड़ देंगे। पाक सेनाध्यक्ष के इस स्पष्टीकरण के बाद मीडिया में उनको और भविष्य में उनकी संभावित भूमिका को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।
गौरतलब है कि जनरल राहील शरीफ को पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान में सेना का नेतृत्व किया है। सेना से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में शरीफ ने साफ कहा कि वे कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए इच्छुक नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके अवकाश ग्रहण के बाद भी आतंकवाद के विरुद्ध अभियान पूरी ताकत के साथ जारी रखा जाएगा।
गौरतलब है कि जनरल राहील शरीफ को पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान में सेना का नेतृत्व किया है। सेना से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में शरीफ ने साफ कहा कि वे कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए इच्छुक नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके अवकाश ग्रहण के बाद भी आतंकवाद के विरुद्ध अभियान पूरी ताकत के साथ जारी रखा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं