न्यूजीलैंड:
न्यूजीलैंड में स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. उत्तरी द्वीप में रहने वाले लोगों ने ट्वीट कर बताया कि झटकों से उनकी नींद खुल गई. यूएस जीयोलॉजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. हालांकि जानमाल के नुकसान की तुरंत कोई खबर नहीं मिली है.
भूकंप के मद्देनजर न्यूजीलैंड ने सुनामी के खतरे वाली एडवाइजरी जारी की हैं. देश के सिविल डिफेंस संगठन ने कहा कि उसने न्यूजीलैंड के सभी तटीय इलाकों में सुनामी के खतरे वाली एडवाइजरी जारी की है. रेडियो न्यूजीलैंड के मुताबिक ईस्ट केप डिस्ट्रिक्ट के निकट तटीय इलाकों से लोगों को हटने की सलाह स्थानीय सिविल डिफेंस ने दी है.
यूएस जीयोलॉजिकल सर्वे अनुसार भूकंप का केंद्र गिसबॉर्न के 105 मी (169 किलोमीटर उत्तर-पूर्व) में था और इसकी गहराई जमीन से 19.1 मील (30 किलोमीटर) नीचे था.
यूएस नेशनल सूनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के चलते कनाडा के प्रशांत महासागर से लगे किनारों और अमेरिका को कोई खतरा नहीं है.
भूकंप के मद्देनजर न्यूजीलैंड ने सुनामी के खतरे वाली एडवाइजरी जारी की हैं. देश के सिविल डिफेंस संगठन ने कहा कि उसने न्यूजीलैंड के सभी तटीय इलाकों में सुनामी के खतरे वाली एडवाइजरी जारी की है. रेडियो न्यूजीलैंड के मुताबिक ईस्ट केप डिस्ट्रिक्ट के निकट तटीय इलाकों से लोगों को हटने की सलाह स्थानीय सिविल डिफेंस ने दी है.
यूएस जीयोलॉजिकल सर्वे अनुसार भूकंप का केंद्र गिसबॉर्न के 105 मी (169 किलोमीटर उत्तर-पूर्व) में था और इसकी गहराई जमीन से 19.1 मील (30 किलोमीटर) नीचे था.
यूएस नेशनल सूनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के चलते कनाडा के प्रशांत महासागर से लगे किनारों और अमेरिका को कोई खतरा नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूकंप, न्यूजीलैंड में भूकंप, यूएस जीयोलॉजिकल सर्वे, 7.1 तीव्रता का भूकंप, न्यूजीलैंड, Earthqake, USGS, New Zealand, 7.1 Magnitude Earthquake