विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

पाकिस्तान में पीटीआई-सरकार के बीच सकारात्मक वार्ता की खबर

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा कि समझौता वार्ता का ताजा चरण सकारात्मक रहा।

'डॉन ऑनलाइन' के मुताबिक, रविवार को इस्लामाबाद में पीटीआई सचिव जनरल जहांगीर तरीन के आवास पर तीन घंटे की बैठक हुई।

पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सार्थक वार्ता शुरू हुई है और दोनों ही पक्ष राष्ट्र को इस राजनीतिक संकट से उबारने के लिए कोशिशें कर रहे हैं।

यह पहली बार है, जब पीटीआई ने वार्ता के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

इससे पहले तक पीटीआई के वार्ताकारों ने सरकार पर वार्ता को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया था।

सरकार की तरफ से वार्ताकारों के दल की अध्यक्षता कर रहे वित्त मंत्री इशाक दार ने कहा कि दोनों पक्ष सोमवार को फिर से मसलों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। दार ने कहा, "वार्ता गंभीरता से जारी है, सार्थक बातचीत जारी है।"

दार ने कहा कि सरकार राजनीतिक संकट को समाप्त करने के प्रयासों में लगी है, क्योंकि प्रदर्शनकारियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है।

पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने रविवार को कहा, "हमारी पार्टी नवाज के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जाएगी, क्योंकि उन्होंने नेशनल असेंबली (पाकिस्तानी पार्लियामेंट) में पीटीआई नेतृत्व, पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) और सेना को लेकर झूठ बोला।"

पीटीआई और पीएटी के प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर 2013 के आम चुनावों में धांधली का आरोप लगाकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर 20 दिनों से ज्यादा समय से राजधानी इस्लामाबाद में धरने पर डटे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com