विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

पोप ने मुसलमानों, यहूदियों से शांति के लिए 'मिलकर काम' करने को कहा

येरूशलम:

पोप फ्रांसिस ने येरूशलम के सोमवार को अल अक्सा मस्जिद परिसर की यात्रा के दौरान इसाइयों, यहूदियों और मुसलमानों से न्याय एवं शांति के लिए 'मिलकर काम करने' को कहा।

अल अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है।

उन्होंने विशाल चौक से कहा, 'हम न्याय एवं शांति के लिए मिलकर काम करें।' इस चौक को यहूदी भी पवित्र मानते हैं क्योंकि यह ऐसा स्थल है जहां एक समय दो यहूदी मंदिर थे।

पोप ने येरूशलम के मुख्य मुफ्ती के साथ परिसर का दौरा किया। इस दौरान कैथोलिक और मुस्लिम अधिकारियों की भीड़ उनके इर्द-गिर्द थी।

उन्होंने डोम ऑफ द रॉक में प्रवेश करने से पूर्व अपने जूते उतारे। इसके बाद वह अल अक्सा मस्जिद गए।

इस परिसर को मुस्लिम समुदाय में हरम अल शरीफ या नोबल सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है और यहूदी इसे टेम्पल माउंट के नाम से जानते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप फ्रांसिस, येरुसलम, अल अक्सा मस्जिद, यहूदियों और मुसलमानों, Pope Francis, Yeruselum, Al Aksha Mosque
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com