पोप फ्रांसिस की फाइल फोटो
वेटिकन सिटी:
पोप फ्रांसिस कभी-कभी खुद भी चाहते हैं कि वह वेटिकन से भाग जाएं। यह वेटिकन के विदेश मंत्री एवं पोप के बाद दूसरा स्थान रखने वाले कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन का कहना है।
पारोलिन ने मंगलवार को इटली के टीवी कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि पोप को भी वेटिकन से भाग जाने की थोड़ी इच्छा होती है।' पारोलिन ने हाल में पोप द्वारा अपने चश्मे का लेंस बदलवाने के लिए रोम की एक दुकान पर जाने का जिक्र किया। पारोलिन ने कहा कि पोप फ्रांसिस की वेटिकन से बाहर की यात्राएं आमतौर से कामकाजी होती हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांसिस हमेशा 'एक सच्ची आजादी' का लुत्फ उठाते हैं।
गौरतलब है कि पोप ने एक बार कहा था कि पोप बनने के बाद वह जिस एक चीज को सबसे ज्यादा 'मिस' करते हैं, वह है पिज्जा खाने के लिए बाहर न जा पाना।
पारोलिन ने मंगलवार को इटली के टीवी कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि पोप को भी वेटिकन से भाग जाने की थोड़ी इच्छा होती है।' पारोलिन ने हाल में पोप द्वारा अपने चश्मे का लेंस बदलवाने के लिए रोम की एक दुकान पर जाने का जिक्र किया। पारोलिन ने कहा कि पोप फ्रांसिस की वेटिकन से बाहर की यात्राएं आमतौर से कामकाजी होती हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांसिस हमेशा 'एक सच्ची आजादी' का लुत्फ उठाते हैं।
गौरतलब है कि पोप ने एक बार कहा था कि पोप बनने के बाद वह जिस एक चीज को सबसे ज्यादा 'मिस' करते हैं, वह है पिज्जा खाने के लिए बाहर न जा पाना।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पोप फ्रांसिस, वेटिकन सिटी, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन, Pope Francis, Vatican City, Cardinal Pietro Parolin