विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में तीन बाल शहीद समेत 35 नए संत घोषित किए

पोप फ्रांसिस ने रविवार को वेटिकन में संत घोषित करने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में 35 नए संत घोषित किए.

पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में तीन बाल शहीद समेत 35 नए संत घोषित किए
पोप फ्रांसिस. (फाइल फोटो)
वेटिकन:

पोप फ्रांसिस ने रविवार को वेटिकन में संत घोषित करने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में 35 नए संत घोषित किए. जिन लोगों को संत घोषित किया गया उनमें टलैक्सकाला मैक्सिको के तीन बाल शहीद शामिल हैं. इन तीनों की हत्या 1527-1529 के बीच रोमन कैथोलिज्म अपनाने के लिए की गई थी. इसके अलावा इसमें ब्राजील के 30 लोग भी शामिल हैं, जिन्हें नटाल के शहीद के रूप में जाना जाता है. इन सभी को डच कैलविनिस्टो ने 1645 में मार डाला था.

यह भी पढ़ें : वेटिकन में मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने वक्त हुए तीसरे चमत्कार ने सबको किया हैरान

पोप फ्रांसिस ने रविवार की प्रार्थना सभा में दो अन्य लोगों को भी संत घोषित किया. इनमें स्पेन के एक पुजारी फॉस्टिनो मिगुएज (1831-1925) और इटली के पुजारी एंजेलो डी अक्री (1669-1739) शामिल हैं. मिगुएज डॉटर्स ऑफ द डिवाइन शेफर्डेस के संस्थापक थे. 

VIDEO: भारत के दो ईसाई धर्मगुरु बने संत
संत घोषित करने के इस समारोह की शुरुआत कॉजेज ऑफ सैंट्स, कार्डिनल एंजेलो अमाटो के लिए प्रीफेक्ट ऑफ द कांग्रीगेशन के साथ पोप फ्रांसिस को संत घोषित करने का अनुरोध प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ. उसके बाद संत घोषित किए जाने वाले प्रत्येक शख्स की एक जीवनी पढ़ी गई. पोप ने उसके बाद 35 संतों की घोषणा की. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com