विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2013

जब पोप फ्रांसिस ने कैदियों के पैर धोए और चूमे

जब पोप फ्रांसिस ने कैदियों के पैर धोए और चूमे
रोम: गुड फ्राइडे के मौके पर रोम की एक जेल में पोप फ्रांसिस ने करीब 12 कैदियों के पैर धोए और उन्हें चूमा। यह पहला मौका है, जब ईस्टर के इस पवित्र मौके पर किसी पोप ने जेल में इस तरह का काम किया है, जिन लोगों के पैर धोए गए उनमें हर जाति के लोग थे।

पोप फ्रांसिस ने जिन कैदियों के पैरों को धोया, उनमें दो लड़कियां भी शामिल थीं। इनमें एक मुस्लिम महिला कैदी भी शामिल है।

पोप इससे पहले बतौर आर्चबिशप भी इस अनुष्ठान को लंबे समय से करते रहे हैं। इससे पहले पोप ने अपने संदेश में कहा था कि पादरी आत्म की तलाश का काम कम करें और श्रद्धालुओं पर ज्यादा ध्यान दें।

उन्होंने कहा, हमें बाहर निकलने की जरूरत है। बाहरी इलाकों में जाएं जहां दुख-तकलीफे और खूनखराबा है।

गौरतलब है कि बाइबिल में कहा गया है कि ईसा मसीह ने खुद को सलीब पर चढ़ाए जाने से एक दिन पहले 12 धर्मदूतों के पैरों को इसी तरह धोया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप, पोप बिशप, पोप ने धोए पैर, गुड फ्राइडे, Pope Francis, Francis, Good Friday, Pope Washes Women's Feet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com