विज्ञापन

सुपरस्टार पर भड़की एक्स वाइफ तो गर्लफ्रेंड ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा-उसका दिल उस महिला की...

साउथ सुपरस्टार जायम रवि इन दिनों रुमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ स्पॉट होते हुए दिख रहे हैं, जिसे लेकर एक्स वाइफ आरती भड़कती हुई नजर आई थीं. 

सुपरस्टार पर भड़की एक्स वाइफ तो गर्लफ्रेंड ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा-उसका दिल उस महिला की...
Kenishaa Francis cryptic post : जयम रवि की गर्लफ्रेंड केनिशा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
नई दिल्ली:

एक्टर रवि मोहन यानी जायम रवि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ स्पॉट हुए थे, जिसके चलते एक्टर की एक्स वाइफ आरती रवि ने एक बयान इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पति एक्टर रवि मोहन ने न केवल उनसे बल्कि उन जिम्मेदारियों से भी किनारा कर लिया है, जिनका उन्होंने कभी सम्मान करने का वादा किया था. इसके बाद अब एक्टर की गर्लफ्रेंड केनिशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. 

केनिशा ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कि, कि एक मर्दाना आदमी वास्तव में क्या चाहता है. पोस्ट में लिखा था, "एक मर्दाना आदमी कभी भी अराजक इमोशनल एनर्जी की ओर आकर्षित नहीं होगा. उसका दिल उस महिला की ओर झुकता है, जो शांति महसूस करती है. जिसकी कोमलता एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि एक शांत शक्ति है. वह उसकी ताकत के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करती है, वह उसे बैलेंस करती है. और उस गतिशीलता में, दोनों लोग एक-दूसरे की जरूरतों को पूरा करते हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा एक फॉलोअर की राय को शेयर की, जिसमें वह उनकी तारीफ और उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की बात करती हुई नजर आ रही है. इस पोस्ट के साथ केनिशा ने लिखा, "कुछ महिलाएं वास्तव में अपना सिर ऊंचा रखती हैं और खुद से इतना प्यार करती हैं कि वे बस दूसरों में प्यार देख सकती हैं और खुद भी प्यार फैला सकती हैं. अब तक मुझे जितने भी संदेश मिले हैं, उनमें से यह संदेश अभी तक सबसे ज़्यादा प्रभावित करने वाला है."

गौरतलब है कि हाल ही में जायम रवि और केनिशा एक वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बनते हुए नजर आए थे. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जयम रवि ने घोषणा की थी कि वह ‘व्यक्तिगत कारणों' से अपनी पत्नी आरती के साथ 15 वर्ष पुराने अपने वैवाहिक संबंध को तोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कहा कि यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com