सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर करीब 350 यात्रियों को लेकर जा रहा एक पोत डूब गया जिससे कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
गिलार्ड ने कहा, ‘‘पापुआ न्यू गिनी के तट पर एक पोत डूब गया है। इस पर करीब 350 यात्री सवार थे।’’ ऑस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी एएपी ने जूलिया को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘‘जाहिर है कि यह एक बड़ा हादसा है। कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।’’ एक नौवहन अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक पानी से 28 लोगों को बचाया है। बचाव अभियान के समन्वयक कप्तान नूरूर रहमान ने कहा, ‘‘बचाए गए 28 लोग एक नौका पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बचाव अभियान में मदद के लिए चार व्यापारिक पोतों को घटनास्थल की ओर भेजा है।
रहमान ने कहा, ‘‘350 लोगों के लापता होने की न तो मैं पुष्टि कर सकता हूं और न ही खंडन कर सकता हूं।’’ पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रीय नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण (एनएमएसए) ने कहा कि आज सुबह छह बजे पोत एमवी राबौल क्वीन किंबे और लाइ के मध्य से जा रहा था तब उसने संकट का संकेत भेजा था। गिलार्ड ने कहा, ‘‘हमसे पीएनजी को सहायता मुहैया कराने को कहा गया और हमने सहायता भेजी। ऑस्ट्रेलियाई कूटनीतिक कर्मचारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं लेकिन अब तक पोत पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के सवार होने के बारे में कोई खबर नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि हताहतों की संख्या अधिक होगी।’’ कप्तान रहमान ने कहा कि उन्हें एक पोत पर सवार एनएमएसए के एजेंट से सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अलग-अलग बातें कही जा रही हैं।’’ एनएमएसए के एक प्रवक्ता ने कहा कि लाइ से दो हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में लगे हैं।
एबीसी न्यूज ने पोत की ऑपरेटर कंपनी रबौल शिपिंग के हवाले से कहा है कि आज सुबह उसका पोत से संपर्क टूट गया था। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पोत के मालिकों को नहीं लगता कि पोत पर कोई विदेशी भी था। लेकिन वाणिज्य दूतावास के अधिकारी जानकारी हासिल करने की कोशिश में हैं।
गिलार्ड ने कहा, ‘‘पापुआ न्यू गिनी के तट पर एक पोत डूब गया है। इस पर करीब 350 यात्री सवार थे।’’ ऑस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी एएपी ने जूलिया को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘‘जाहिर है कि यह एक बड़ा हादसा है। कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।’’ एक नौवहन अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक पानी से 28 लोगों को बचाया है। बचाव अभियान के समन्वयक कप्तान नूरूर रहमान ने कहा, ‘‘बचाए गए 28 लोग एक नौका पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बचाव अभियान में मदद के लिए चार व्यापारिक पोतों को घटनास्थल की ओर भेजा है।
रहमान ने कहा, ‘‘350 लोगों के लापता होने की न तो मैं पुष्टि कर सकता हूं और न ही खंडन कर सकता हूं।’’ पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रीय नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण (एनएमएसए) ने कहा कि आज सुबह छह बजे पोत एमवी राबौल क्वीन किंबे और लाइ के मध्य से जा रहा था तब उसने संकट का संकेत भेजा था। गिलार्ड ने कहा, ‘‘हमसे पीएनजी को सहायता मुहैया कराने को कहा गया और हमने सहायता भेजी। ऑस्ट्रेलियाई कूटनीतिक कर्मचारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं लेकिन अब तक पोत पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के सवार होने के बारे में कोई खबर नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि हताहतों की संख्या अधिक होगी।’’ कप्तान रहमान ने कहा कि उन्हें एक पोत पर सवार एनएमएसए के एजेंट से सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अलग-अलग बातें कही जा रही हैं।’’ एनएमएसए के एक प्रवक्ता ने कहा कि लाइ से दो हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में लगे हैं।
एबीसी न्यूज ने पोत की ऑपरेटर कंपनी रबौल शिपिंग के हवाले से कहा है कि आज सुबह उसका पोत से संपर्क टूट गया था। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पोत के मालिकों को नहीं लगता कि पोत पर कोई विदेशी भी था। लेकिन वाणिज्य दूतावास के अधिकारी जानकारी हासिल करने की कोशिश में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Passenger Ferry Sinks Off Papua New Guinea, पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर पोत दुर्घटना, 350 Passengers, 350 यात्री