विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ओम पुरी के निधन पर जताया शोक, दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ओम पुरी के निधन पर जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज वरिष्ठ अभिनेता ओम पुरी के निधन पर शोक जताया और भारत पाक सांस्कृतिक संबंधों में योगदान देने के लिए उनकी सराहना की.

सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की खबर में कहा गया है, "प्रधानमंत्री ने कहा कि ओम पुरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक रिश्ते जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और शांति विरोधी खेमों के दबाव में आने से इंकार कर दिया." खबर के अनुसार, शरीफ ने ओम पुरी को श्रद्धांजलि दी.

शरीफ ने कहा "ओम पुरी ने मुख्यधारा की कमर्शियल पाकिस्तानी, भारतीय फिल्मों में शानदार अभिनय किया और अपनी नैसर्गिक प्रतिभा से भारतीय सिनेमा के दर्जे को उंचा उठाया." प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की जनता और सरकार की ओर से ईश्वर से प्रार्थना की कि वह पुरी के परिवार को इस 'अपूरणीय क्षति' का सामना करने की शक्ति दे.

'अर्धसत्य', 'आक्रोश' और 'सिटी ऑफ जॉय' फिल्मों में अविस्मरणीय भूमिका निभाने के लिए ख्याति प्राप्त अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने पर उनके आवास में निधन हो गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओम पुरी, ओम पुरी का निधन, नवाज शरीफ, Om Puri, Om Puri Passed Away, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com