विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

रूस संग मजबूत रक्षा, परमाणु संबंध चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रूस संग मजबूत रक्षा, परमाणु संबंध चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
फोर्टालेजा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ब्राजील में कहा है कि भारत रूस के साथ रक्षा, परमाणु ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित अपनी रणनीतिक साझेदारी को व्यापक और गहरा बनाने को इच्छुक।

मोदी ने पुतिन को तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया।

नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्राजील के फोर्टालेजा में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग मंगलवार को मोदी ने पुतिन से मुलाकात की और मित्रता निभाने और आजादी के बाद से ही भारत को आर्थिक विकास एवं सुरक्षा में उदार द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए रूस की सराहना की।

दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की विदेश नीति में रूस की अहमियत हमेशा की तरह बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि वह रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, व्यापार, निवेश और जनसंपर्क के क्षेत्र में रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूती और विस्तार देने के लिए पुतिन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

बयान में कहा गया है कि दोनों नेता दिसंबर 2014 में नई दिल्ली में होने वाली अपनी वार्षिक बैठक को आगामी वर्षों के लिए अपने रिश्ते हेतु एक साहसी दृष्टिकोण और रूपरेखा तैयार करने के एक अवसर के रूप में देखते हैं।

मोदी ने कहा कि वह 2015 में प्रस्तावित अपनी रूस यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। पुतिन ने आम चुनाव में जीत के लिए मोदी को बधाई दी।

मोदी ने पुतिन को सुझाव दिया कि जब वह वार्षिक शिखर बैठक के लिए दिसंबर में दिल्ली आएं तो दिल्ली से बाहर एक परमाणु विद्युत संयंत्र का दौरा करें। मोदी का आशय तमिलनाडु की कुडनकुलम परियोजना से था, जिसकी स्थापना रूस के तकनीकी सहयोग से की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारत रूस संबंध, Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin, India Russia Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com