विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

पीएम मोदी ने ढाका पहुंचकर कहा, नमस्कार बांग्लादेश, मैं भारत के लोगों का प्यार लेकर आया हूं

पीएम मोदी ने ढाका पहुंचकर कहा, नमस्कार बांग्लादेश, मैं भारत के लोगों का प्यार लेकर आया हूं
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनका दो-दिवसीय ऐतिहासिक बांग्लादेश दौरा दोनों देशों के संबंध को मजबूती देगा।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का उनका गर्मजोशी से स्वागत करने पर आभार जताया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभार व्यक्त करता हूं। मैं एक बेहद अच्छे दौरे की दिशा में देख रहा है, जो भारत तथा बांग्लादेश के संबंध को मजबूती देगा।"

पीएम मोदी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान राजदूत से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनका अभिवादन करने के लिए हवाई अड्डा पहुंचीं। प्रधानमंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।

हसीना द्वारा स्वागत किए जाने से संबंधित तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "एक मित्र का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया। प्रधानमंत्री हसीना ने ढाका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया और ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत हुई।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों का प्यार और सद्भावना लेकर आया हूं।"

बांग्लादेश रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर, "बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहा हूं। यह हमारे देशों के बीच संबंध को मजबूत करने वाला, हमारे देशों तथा क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभदायी रहेगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश, शेख हसीना, बांग्लादेश दौरे पर पीएम मोदी, ढाका, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Bangladesh, Sheikh Hasina, Dhaka