विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा पहुंचे, निवेश, ऊर्जा पर रहेगा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा पहुंचे, निवेश, ऊर्जा पर रहेगा जोर
ओटावा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा पहुंच गए हैं, जहां दोनों देशों के बीच परमाणु मुद्दे सहित ऊर्जा सहयोग और भारत के विकास के लिए व्यापार और तकनीकी सहयोग पर बातचीत होगी।

पिछले 42 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कनाडा की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इस तीन दिन की यात्रा के दौरान मोदी कनाडा के पेंशन फंड के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर उन्हें भारत आने का न्यौता देंगे।

प्रधानमंत्री जर्मनी से यहां पहुंचे हैं। जर्मनी में उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहयोग और निवेश आकर्षित करने पर जोर दिया था।

समझा जाता है कि इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मोदी अपनी कनाडा यात्रा के दौरान प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान में इस देश की साझेदारी और निवेश बढ़ाने पर जोर देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, कनाडा में मोदी, मोदी की विदेश यात्रा, PM Narendra Modi, Narendra Modi In Canada, Foreign Visit Of Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com