प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर फिजी पहुंचे। 33 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिजी के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिजी की राजधानी सूवा के अल्बर्ट पार्क में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
पीएम मोदी ने फिजी के अपने समकक्ष फ्रैंक बैनीमरामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने फिजी की संसद को भी संबोधित किया, जिसमें फिजी के लोगों को वीजा ऑन अराइवल और फिजी के गांवों के विकास के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।
ऑस्ट्रेलिया के चार शहरों के व्यस्ततम दौरे के बाद मोदी मेलबर्न से भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से सूवा पहुंचे। तीन देशों की दस-दिवसीय यात्रा पर निकले मोदी के दौरे का आखिरी पड़ाव फिजी है। पिछले सप्ताह वह पूर्वी एशिया और आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए म्यामांर गए थे। यहां पहुंचने पर बैनीमरामा ने उनकी अगवानी की।
भारत से रवाना होने से पहले फिजी के बारे में मोदी ने कहा था कि सितंबर माह में लोकतंत्र की वापसी के बाद इस देश की यात्रा करना उनका विशेषाधिकार होगा। मोदी ने कहा था, हमारे मंगल मिशन में सहयोग देते हुए उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों की अपने यहां मेजबानी की, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। फिजी जाने को लेकर मैं रोमांचित हूं, क्योंकि वहां मुझे 12 पैसेफिक आइलैंड देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर मिलेगा।
वर्ष 1981 में इंदिरा गांधी फिजी गई थीं। उनके बाद मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो इस देश की यात्रा पर आए हैं। करीब 8,49,000 लोगों की आबादी वाले देश फिजी में तकरीबन 37 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। ज्यादातर भारतीय 19वीं सदी में श्रमिकों के तौर पर फिजी आए थे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं