विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

हिन्दुस्तान पूरी दुनिया से आंख मिलाकर बात करेगा - सिंगापुर में भारतीयों के बीच पीएम मोदी

हिन्दुस्तान पूरी दुनिया से आंख मिलाकर बात करेगा - सिंगापुर में भारतीयों के बीच पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि उन्होंने 18 महीने पहले देशवासियों से जो वादा किया था कि हिन्दुस्तान किसी से न आंख झुकाकर बात करेगा, न आंख दिखाकर बात करेगा बल्कि आंख मिलाकर बात करेगा, उसे पूरा करके दिखाया है।

पीएम मोदी ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, आज सारा विश्व जान गया है कि सवा सौ करोड़ लोगों का देश क्या होता है, सवा सौ करोड़ लोगों की ताकत क्या होती है। सारा विश्व इस ताकत को पहचानने लगा है।

उन्होंने कहा, 18 महीने पहले देशवासियों से जो वादा किया था, उसे मैंने निभाया। हम दुनिया से न आंख झुकाकर बात करते हैं, न आंख दिखाकर बात करते हैं। आत्मविश्वास से भरा भारत आज आंख मिलाकर बात करता है, बराबरी से बात करता है। आज पूरा विश्व भारत से बराबरी का व्यवहार करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज विश्व यह नहीं सोचता है कि भारत बहुत बड़ा बाजार है और वहां अपना सामान बेच लें, बल्कि अब उसे लगता है कि मौका मिले तो हिन्दुस्तान के साथ भागीदारी कर लें। उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है। दुनिया की नजर में एफडीआई का आशय सिर्फ फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) है, लेकिन मेरी निगाह में एफडीआई का मतलब 'फर्स्ट डेवलप इंडिया' है।

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश
  • हिंदुस्‍तानी जहां भी गया, उसने वहां के जीवन के साथ अपने आचरण के द्वारा, अपने व्‍यवहार के द्वारा उस समाज में ऐसे घुलमिल गया, कि हर किसी को वह अपना लगने लगा
  • स्‍थानीय लोग अपने बच्‍चों को प्रेरित करते हैं कि भारतीय बच्‍चों से दोस्‍ती करो
  • भारत जब सोने की चिड़िया था तब भी किसी को भी आंख में खटकता नहीं था और जब हमारे बुरे दिन आए, तब भी किसी ने हमें अपमानित नहीं किया था।
  • भारतीयों के व्‍यवहार ने दुनियाभर में लोगों का दिल जीत लिया
  • वसुधैव कुटुंबकम, यानी पूरी दुनिया एक परिवार है, और भारतीयों ने इस मंत्री को सच कर दिखाया है
  • मैं विश्‍व भर में फैले सभी भारतीयों का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं
  • जब सिंगापुर को याद करते हैं, तब एक विश्‍वास पैदा होता है। हां, अगर कुछ करने का माद्दा है तो होकर रहता है
  • अगर सपने हैं और सपनों के लिए समर्पण है, तो सिद्धि आपके चरण चूमने के लिए तैयार रहती है।
  • प्रसिद्धि और सिद्धि में बहुत बड़ फर्क होता है। कुछ भी करने से प्रसिद्धि तो मिल जाती है, लेकिन सिद्धि के लिए तपस्‍या ही एक मात्र रास्‍ता है।
  • जिन्‍होंने प्रसिद्धि का मार्ग अपनाया है, वे कुछ दिन तक तो नाम कमा सकते हैं, लेकिन धरती पर बदलाव नहीं ला सकते
  • सिंगापुर ने दिखाया है कि 50 सालों में एक ही पीढ़ी के सामने एक देश कहां से कहां पहुंच सकता है
  • भारत विशाल देश है, सवा सौ करोड़ लोगों का देश है, लेकिन फिर भी हमें सिंगापुर से बहुत कुछ सीखना है
  • सिंगापुर ने सफाई के मामले में बहुत कुछ कर दिखाया, हम नहीं कर सकते क्‍या। गांधीजी ने कहा था कि हमें आजादी और सफाई में से पहले सफाई चाहिए।
  • सवा सौ करोड़ देशवासियों ने बदलने का मन बना लिया है
  • कोई देश न सरकारों से बनते हैं, न सरकारों से बढ़ते हैं, देश बनते हैं जन-जन की इच्‍छाशक्ति से, जन-जन की तपस्‍या से, जन-जन के त्‍याग से
  • आज 18 महीने के बाद मेरे प्‍यारे देशवासियो, हमने जो वादा किया था वो निभाया है। आज हिन्दुस्‍तान न आंख झुकाकर बात करता है, न दिखाकर बात करता है, दुनिया से आंख मिलाकर बात करता है
  • सवा सौ करोड़ लोगों के देश की ताकत क्‍या है, ये दुनिया के देश न सिर्फ मानने लगे हैं, बल्कि अनुभव भी करने लगे हैं
  • अब दुनिया को भारत केवल एक बड़ा बाजार नजर नहीं आता, उनको लगता है कि भारत से साझेदारी कर ली जाए
  • एक वक्त था, जब या तो डॉलर था या पाउंड। पहली बार हम रुपये के रूप में दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि अब पूरी दुनिया में भारत के प्रति विश्वास है
  • पहली बार लंदन स्टॉक एक्सचेंज में हम रुपया बांड ला रहे हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से से कोई भी व्यक्ति उसमें निवेश कर सकता है
  • दुनिया में जो बेस्ट है वो हिन्दुस्तान में होना चाहिए
  • नौजवानों के हाथों में हुनर होगा तभी देश बदलेगा
  • दुनिया में जो बेस्ट हैं वो हिन्दुस्तान में होने चाहिए, और जो हमारे बेस्ट हैं, वो दुनिया के बेस्ट में शुमार होने चाहिए
  • देश की एक बड़ी आबादी के सामने बिजली संकट
  • लोगों के पास मोबाइल फोन, लेकिन चार्ज करने के लिए बिजली नहीं
  • हम 2022 तक सभी भारतीयों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना चाहते हैं
  • हमें सिर्फ विकास का काम करना है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com