विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

मोदी के स्वागत के लिए संयुक्त राष्ट्र के बाहर भारतीय अमेरिकी जमा हुए

संयुक्त राष्ट्र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो इस विश्व निकाय के मुख्यालय के बाहर उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग जमा हो गए। यहां मौजूद लोगों में समान संख्या में पुरुष और महिलाएं थीं। इन लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर 'न्यूयॉर्क लव्स मोदी', 'अमेरिका लव्स मोदी' लिखा हुआ था। लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे लगाए।

लोगों ने मोदी टी-शर्ट और मास्क पहन रखा था। इसी तरह का नजारा लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलता था। यहां मौजूद भारतीय मूल के लोग शंख और ढोल बजा रहे थे।

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे जहां उनके समर्थक बड़ी संख्या में खड़े हुए थे। यहां उपस्थित 75 साल के सतीश मलहोत्रा ने कहा कि वह अमेरिका में 40 वर्षों से रह रहे हैं और उन्होंने किसी भारतीय नेता के लिए इतना समर्थन और उत्साह पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यहां भारतीय समुदाय मोदी का पूरा समर्थन करता है। इसी तरह का दृश्य कल उस वक्त देखा गया था जब प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल पहुंचे थे।

'चलो यूएन रैली' के आयोजकों का कहना है कि मोदी का स्वागत करने के लिए लोगों को बसों के जरिए लाया गया था। अब रविवार को मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में मोदी भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

उधर, 'अमेरिकन कश्मीरी काउंसिल' के बैनर तले प्रदर्शनकारी भी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर जमा हुए और कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को लागू करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी की अमेरिकी यात्रा, न्यूयॉर्क, अमेरिका में मोदी, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Modi's America's Visit, Modi In America, Newyork
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com