विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

यूएन में पीएम मोदी का भाषण 'भविष्य की ओर' देखने वाला होगा : विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

यूएन में पीएम मोदी का भाषण 'भविष्य की ओर' देखने वाला होगा : विदेश मंत्रालय प्रवक्ता
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका में
संयुक्त राष्ट्र / न्यूयॉर्क:

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए जाने वाले भाषण में मुख्य जोर 'भविष्य की ओर देखने' पर होगा। भारत ने इस बीच महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर पर बयान का आधिकारिक तौर पर खंडन किया है।

नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की आवश्यकता जताई। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी इसका जवाब देंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मोदी के भाषण में 'आगे की ओर देखने' पर जोर होगा। इस बीच, पाकिस्तान के बयान का खंडन करने के लिए भारत ने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पहले सचिव अभिषेक सिंह ने जवाब के अधिकार के तहत कहा, "मैं इस सदन को यह बताना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने दुनियाभर में स्वीकृत लोकतांत्रिक सिद्धांतों व व्यवहार के अनुरूप अपना भविष्य चुना है और वे आगे भी ऐसा करते रहेंगे। इसलिए हम पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी के बयान का खंडन करते हैं।"

नवाज ने महासभा में अपने संबोधिन के दौरान जम्मू-कश्मीर को 'मुख्य मुद्दा' करार देते हुए कहा कि इसका समाधान किया जाना चाहिए और राज्य में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए। उन्होंने भारत पर विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद्द करने का भी आरोप लगाया।

अकबरुद्दीन ने यह भी कहा कि यहां मोदी और शरीफ के बीच कोई वार्ता नहीं होगी। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com