पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और मलेशिया सुरक्षा एवं रक्षा के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करेंगे। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि दुनियाभर में हुए हालिया हमले और भारत तथा अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार आतंकी हमलों की कोशिश आतंकवाद की वैश्विक प्रकृति की याद दिलाती है।
नरेंद्र मोदी ने चरमपंथ और कट्टरपंथ से लड़ने में नेतृत्व मुहैया कराने, आतंकवाद एवं धर्म में किसी भी तरह के संबंध को खारिज करने तथा 'इस्लाम के वास्तविक मूल्यों' को उजागर करने के लिए अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक की सराहना भी की।
मोदी ने जताया आभार
कुआलालम्पुर के बाहरी हिस्से में फैली प्रशासनिक राजधानी पुत्राजया में नजीब के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे सहयोग के लिए मैं खासतौर पर आपका आभारी हूं... यह हमारी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में हमारी साझा प्रतिबद्धता रेखांकित करता है... हम इस क्षेत्र में अपने सहयोग लगातार प्रगाढ़ करते रहेंगे..."
आसियान तथा पूर्वी-एशियाई शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए यहां आए मोदी ने कहा कि 'भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार आतंकी हमलों की कोशिश का ज़िक्र नहीं भी करें' तो विभिन्न देशों में हाल ही में हुए हमले इस खतरे की वैश्विक प्रकृति की याद दिलाते हैं।
नजीब की सराहना की
चरमपंथ और कट्टरपंथ से निपटने में नजीब के नेतृत्व की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि यह इस चुनौती के खिलाफ वैश्विक प्रयासों का एक महत्वपूर्ण पहलू और बहुत बड़ा योगदान है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को दुनिया का 'सबसे बड़ा खतरा' बताते हुए कल भी कहा था कि इसे धर्म से अलग करना चाहिए।
सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग के बारे में पीएम ने बताया कि दोनों देश क्षेत्र में नौवहन सुरक्षा को आगे बढ़ाने तथा आपदा प्रतिक्रिया को पुख्ता बनाने के साथ ही इस सहयोग को मजबूत बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "इस बात को लेकर मैं प्रसन्न हूं कि हम अपने संयुक्त अभ्यासों को उन्नत करने तथा एसयू-30 फोरम की स्थापना करने के लिए सहमत हो गए हैं..." उन्होंने बताया कि दोनों देश अभ्यासों के स्तर एवं जटिलता के संदर्भ में तथा प्रशिक्षण एवं रक्षा उपकरणों में सहयोग पर अधिक कदम उठाएंगे।
साइबर सुरक्षा सहयोग के लिए समझौता महत्वपूर्ण : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "साइबर सुरक्षा में सहयोग के लिए हमारा समझौता बहुत महत्वपूर्ण है... हमारा जीवन इंटरनेट से ज़्यादा जुड़ता जा रहा है और यह मुद्दा हमारे युग की सर्वाधिक गंभीर चिंता के तौर पर उभर रहा है..." प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नजीब के इस विश्वास से सहमत हैं कि द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को उल्लेखनीय रूप से ऊपर उठाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, "हम अपने द्विपक्षीय संबंधों तथा भारत-आसियान समझौतों की पूरी क्षमता का उपयोग करना चाहते हैं... हम क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता के शीर्ष निष्कर्ष के आकांक्षी हैं..." पीएम ने द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को नई ऊंचाई तक ले जाने का भरोसा भी जताया। इस दौरान भारत और मलेशिया ने साइबर सुरक्षा, संस्कृति और लोक प्रशासन के संबंध में सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी किए।
नई दिल्ली में बनाएंगे नया कन्वेंशन सेंटर : नजीब
पीएम के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मलेशियाई प्रधानमंत्री रजाक ने कहा कि सरकार से सरकार के स्तर पर अनुबंध के तहत नई दिल्ली में एक नया कन्वेंशन सेंटर निर्मित किया जाएगा। मोदी ने कहा, "हमने एक विविधतापूर्ण आर्थिक साझेदारी स्थापित की है... हम एक ही नौवहन मार्ग पर स्थित हैं..." उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना क्षेत्र में मलेशिया की क्षमता से सभी परिचित हैं और मलेशिया ने सड़क क्षेत्र समेत भारत में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया है।
प्रधानमंत्री रजाक ने कहा कि वह आधारभूत संरचना, मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के उन्नयन और विस्तार जैसे क्षेत्रों में मलेशिया की वृहद हिस्सेदारी देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मलेशिया में भारतीय कंपनियों की मजबूत उपस्थिति है... इरकॉन रेल आधारभूत संरचना के क्षेत्र में योगदान कर रहा है... हम मलेशियाई अर्थव्यवस्था में भारत की मौजूदगी के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं..."
लोक प्रशासन और शासन के क्षेत्र में शानदार सहयोग : मोदी
भारतीय पीएम ने कहा कि वह और उनके मलेशियाई समकक्ष ठोस और शीघ्र परिणाम प्रदर्शित करने के लिए कदमों को उठाने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपने लोक प्रशासन और शासन के क्षेत्र में शानदार सहयोग कर रहे हैं। मैंने व्यक्तिगत तौर पर पीईएमएएनडीयू के साथ चर्चा की है और मुझे खुशी है कि हमारा नीति आयोग उनके साथ काम करेगा..." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश सांस्कृतिक और जनता से जनता के स्तर पर संबंधों को विशेष महत्व देंगे।
पीएम मोदी ने मलेशिया के छात्रों को अध्ययन करने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया, साथ ही एक दूसरे की डिग्रियों को मान्यता प्रदान करने संबंधी समझौते को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मुझे आयुर्वेद एवं सिद्ध समेत पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में अपने बढ़ते शानदार सहयोग पर काफी प्रसन्नता है..."
मोदी ने किया 'लिटल इंडिया' के प्रवेश पर 'तोरण गेट' का उद्घाटन
ब्रिक्सफील्ड में 'लिटल इंडिया' के प्रवेश पर 'तोरण गेट' के उद्घाटन की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, "यह भारत की ओर से तोहफा है, लेकिन प्रधानमंत्री नजीब के प्रति स्नेह दर्शाता है... यह समय के दायरे से परे हमारे संबंधों और हमारे लोगों की मित्रता का प्रतीक होगा..." उन्होंने कहा कि लगातार दो हवाई दुर्घटनाओं से किसी भी राष्ट्र के मनोबल को धक्का लग सकता है, लेकिन इस परिस्थिति में प्रधानमंत्री नजीब के नेतृत्व और संकल्प तथा मलेशिया के लोगों की दृढ़ता की उन्होंने सराहना की।
मोदी ने कहा कि दोनों देश क्षेत्र में अपनी दृष्टि और आगे बढ़ने की पहल में साथ है और क्षेत्रीय मंचों पर साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इसलिए इतने समृद्ध संबंधों के बीच मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने शिखर बैठक के स्तर, मंत्रिस्तरीय चर्चा और आधिकारिक बैठकों को और नियमित बनाने पर सहमति व्यक्त की है... मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम अपनी साझेदारी को गति प्रदान करने के लिए नए उत्साह के साथ काम करेंगे..." नजीब ने अपने बयान में कहा कि दोनों पक्ष रक्षा क्षेत्र में सहयोग करना चाहते हैं और इस क्षेत्र में संयुक्त उत्पादन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में साझा रुख रखते हैं।
नरेंद्र मोदी ने चरमपंथ और कट्टरपंथ से लड़ने में नेतृत्व मुहैया कराने, आतंकवाद एवं धर्म में किसी भी तरह के संबंध को खारिज करने तथा 'इस्लाम के वास्तविक मूल्यों' को उजागर करने के लिए अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक की सराहना भी की।
मोदी ने जताया आभार
कुआलालम्पुर के बाहरी हिस्से में फैली प्रशासनिक राजधानी पुत्राजया में नजीब के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे सहयोग के लिए मैं खासतौर पर आपका आभारी हूं... यह हमारी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में हमारी साझा प्रतिबद्धता रेखांकित करता है... हम इस क्षेत्र में अपने सहयोग लगातार प्रगाढ़ करते रहेंगे..."
आसियान तथा पूर्वी-एशियाई शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए यहां आए मोदी ने कहा कि 'भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार आतंकी हमलों की कोशिश का ज़िक्र नहीं भी करें' तो विभिन्न देशों में हाल ही में हुए हमले इस खतरे की वैश्विक प्रकृति की याद दिलाते हैं।
नजीब की सराहना की
चरमपंथ और कट्टरपंथ से निपटने में नजीब के नेतृत्व की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि यह इस चुनौती के खिलाफ वैश्विक प्रयासों का एक महत्वपूर्ण पहलू और बहुत बड़ा योगदान है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को दुनिया का 'सबसे बड़ा खतरा' बताते हुए कल भी कहा था कि इसे धर्म से अलग करना चाहिए।
सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग के बारे में पीएम ने बताया कि दोनों देश क्षेत्र में नौवहन सुरक्षा को आगे बढ़ाने तथा आपदा प्रतिक्रिया को पुख्ता बनाने के साथ ही इस सहयोग को मजबूत बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "इस बात को लेकर मैं प्रसन्न हूं कि हम अपने संयुक्त अभ्यासों को उन्नत करने तथा एसयू-30 फोरम की स्थापना करने के लिए सहमत हो गए हैं..." उन्होंने बताया कि दोनों देश अभ्यासों के स्तर एवं जटिलता के संदर्भ में तथा प्रशिक्षण एवं रक्षा उपकरणों में सहयोग पर अधिक कदम उठाएंगे।
साइबर सुरक्षा सहयोग के लिए समझौता महत्वपूर्ण : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "साइबर सुरक्षा में सहयोग के लिए हमारा समझौता बहुत महत्वपूर्ण है... हमारा जीवन इंटरनेट से ज़्यादा जुड़ता जा रहा है और यह मुद्दा हमारे युग की सर्वाधिक गंभीर चिंता के तौर पर उभर रहा है..." प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नजीब के इस विश्वास से सहमत हैं कि द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को उल्लेखनीय रूप से ऊपर उठाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, "हम अपने द्विपक्षीय संबंधों तथा भारत-आसियान समझौतों की पूरी क्षमता का उपयोग करना चाहते हैं... हम क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता के शीर्ष निष्कर्ष के आकांक्षी हैं..." पीएम ने द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को नई ऊंचाई तक ले जाने का भरोसा भी जताया। इस दौरान भारत और मलेशिया ने साइबर सुरक्षा, संस्कृति और लोक प्रशासन के संबंध में सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी किए।
नई दिल्ली में बनाएंगे नया कन्वेंशन सेंटर : नजीब
पीएम के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मलेशियाई प्रधानमंत्री रजाक ने कहा कि सरकार से सरकार के स्तर पर अनुबंध के तहत नई दिल्ली में एक नया कन्वेंशन सेंटर निर्मित किया जाएगा। मोदी ने कहा, "हमने एक विविधतापूर्ण आर्थिक साझेदारी स्थापित की है... हम एक ही नौवहन मार्ग पर स्थित हैं..." उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना क्षेत्र में मलेशिया की क्षमता से सभी परिचित हैं और मलेशिया ने सड़क क्षेत्र समेत भारत में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया है।
प्रधानमंत्री रजाक ने कहा कि वह आधारभूत संरचना, मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के उन्नयन और विस्तार जैसे क्षेत्रों में मलेशिया की वृहद हिस्सेदारी देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मलेशिया में भारतीय कंपनियों की मजबूत उपस्थिति है... इरकॉन रेल आधारभूत संरचना के क्षेत्र में योगदान कर रहा है... हम मलेशियाई अर्थव्यवस्था में भारत की मौजूदगी के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं..."
लोक प्रशासन और शासन के क्षेत्र में शानदार सहयोग : मोदी
भारतीय पीएम ने कहा कि वह और उनके मलेशियाई समकक्ष ठोस और शीघ्र परिणाम प्रदर्शित करने के लिए कदमों को उठाने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपने लोक प्रशासन और शासन के क्षेत्र में शानदार सहयोग कर रहे हैं। मैंने व्यक्तिगत तौर पर पीईएमएएनडीयू के साथ चर्चा की है और मुझे खुशी है कि हमारा नीति आयोग उनके साथ काम करेगा..." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश सांस्कृतिक और जनता से जनता के स्तर पर संबंधों को विशेष महत्व देंगे।
पीएम मोदी ने मलेशिया के छात्रों को अध्ययन करने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया, साथ ही एक दूसरे की डिग्रियों को मान्यता प्रदान करने संबंधी समझौते को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मुझे आयुर्वेद एवं सिद्ध समेत पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में अपने बढ़ते शानदार सहयोग पर काफी प्रसन्नता है..."
मोदी ने किया 'लिटल इंडिया' के प्रवेश पर 'तोरण गेट' का उद्घाटन
ब्रिक्सफील्ड में 'लिटल इंडिया' के प्रवेश पर 'तोरण गेट' के उद्घाटन की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, "यह भारत की ओर से तोहफा है, लेकिन प्रधानमंत्री नजीब के प्रति स्नेह दर्शाता है... यह समय के दायरे से परे हमारे संबंधों और हमारे लोगों की मित्रता का प्रतीक होगा..." उन्होंने कहा कि लगातार दो हवाई दुर्घटनाओं से किसी भी राष्ट्र के मनोबल को धक्का लग सकता है, लेकिन इस परिस्थिति में प्रधानमंत्री नजीब के नेतृत्व और संकल्प तथा मलेशिया के लोगों की दृढ़ता की उन्होंने सराहना की।
मोदी ने कहा कि दोनों देश क्षेत्र में अपनी दृष्टि और आगे बढ़ने की पहल में साथ है और क्षेत्रीय मंचों पर साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इसलिए इतने समृद्ध संबंधों के बीच मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने शिखर बैठक के स्तर, मंत्रिस्तरीय चर्चा और आधिकारिक बैठकों को और नियमित बनाने पर सहमति व्यक्त की है... मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम अपनी साझेदारी को गति प्रदान करने के लिए नए उत्साह के साथ काम करेंगे..." नजीब ने अपने बयान में कहा कि दोनों पक्ष रक्षा क्षेत्र में सहयोग करना चाहते हैं और इस क्षेत्र में संयुक्त उत्पादन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में साझा रुख रखते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मलेशिया, पीएम मोदी, नजीब रज़ाक, तोरन गेट, PM Modi, Malaysia, Najeeb Razak, Toran Gate