विज्ञापन

अमेरिका में पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड, NSA माइकल वाल्ट्ज और एलन मस्क से जानिए क्या बात हुई

PM Modi US Visit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज मुलाकात होने वाली है. इससे पहले पीएम मोदी अमेरिका के महत्वपूर्ण लोगों से एक के बाद एक लगातार मुलाकात कर रहे हैं.

अमेरिका में पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड, NSA माइकल वाल्ट्ज और एलन मस्क से जानिए क्या बात हुई

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में एक के बाद एक बड़ी मीटिंग चल रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात समाप्त होते ही एलन मस्क पहुंचे. खास बात ये रही कि एलन मस्क परिवार के साथ मीटिंग करने पहुंचे. पीएम मोदी के साथ बैठकों में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. 

एलन मस्क के साथ मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,  "एलन मस्क के साथ वाशिंगटन डीसी में बहुत अच्छी मुलाकात हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके प्रति वह पैसनेट हैं. मैंने रिफॉर्म और 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नमेंट ' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की."

Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ एक "सार्थक बैठक" हुई और उन्होंने रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा क्षेत्रों पर चर्चा की, जो भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एनएसए @michaelgwaltz के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वह हमेशा भारत के महान मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर एक अद्भुत चर्चा की. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है. ”

अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘इस पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.''

पीएम मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली. ये भी अमेरिका की एक कूटनीति ही है. कारण तुलसी भारत की बहुत बड़ी समर्थक मानी जाती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. आज ही पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने वाली है. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है. खास बात ये है कि पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलने के लिए आमंत्रित किया है. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के अमेरिका स्वागत 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: