यमन की राजधानी सना के एक बाजार पर अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं. हूती के नियंत्रण वाले अल-मसीरा टीवी के मुताबिक, हवाई हमलों में सना के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक शु'उब के पास स्थित फरवाह बाजार को निशाना बनाया गया. वहां अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. टीमें मलबे के नीचे दबे लोगों और घायलों को तलाश रही हैं.
उत्तराखंड: कुछ जिलों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 22 अप्रैल से मौसम के शुष्क होने की उम्मीद है, जिसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है.
झारखंड: बोकारो मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी विवेक भी मारा गया
झारखंड के बोकारो में हुई एक मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें एक करोड़ रुपए का इनामी माओवादी विवेक भी शामिल है. अब कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है, ये जानकारी डीजीपी झारखंड ने दी है.
दिल्ली: लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, SIT गठन की मांग
मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने वाली है. हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को सुनवाई होगी. दरअसल, मुर्शिदाबाद हिंसा की अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ताओं ने हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की है. साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए भी पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टता की मांग की गई है.
गुजरात: समता क्षेत्र में नवीनीकरण के दौरान पुरानी इमारत गिरी
गुजरात में समता क्षेत्र में नवीनीकरण के दौरान एक पुरानी इमारत ढह गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने कहा, "वडोदरा शहर के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन इलाके में सूर्यकिरण बिल्डिंग का निचला भाग ढह गया है... निचली मंजिलों पर नवीनीकरण का काम चल रहा था इसलिए हमें शंका थी कि यहां मजदूर फंसे हो सकते हैं मगर ठेकेदार से पता चला है कि मजदूर पहले ही यहां से निकल गए थे... हमारा यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है..."
यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबतिकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे की वजह कार की तेज गति बताई जा रही है.