विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2022

SCO बैठक में प्रधानमंत्री Modi की रूस के राष्ट्रपति Putin से मुलाकात, ये है उनके कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा  

उज़बेकिस्तान (Uzbekistan) में 15-16 सितंबर को में होने वाले  SCO शिखर सम्मेलन में आठ SCO सदस्य देशों के नेता भाग ले रहे हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंच रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी उजबेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच रहे हैं. (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के लिए आज उज्बेकिस्तान में होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के रूस (Russia) के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात का कार्यक्रम है. उज़बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को उज़बेकिस्तान में होने वाले  SCO शिखर सम्मेलन में आठ SCO सदस्य देशों के नेता भाग ले रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ  चीन (China) के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) , रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) , पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) , ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम नहीं है.  गुरुवार 15 सितंबर शाम छह बज कर चालीस मिनट पर समरकंद के लिए प्रस्थान करेंगे. वह नौ बजे समरकंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शुक्रवार 16 सितंबर को सुबह 9: 40 पर एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों का स्वागत समारोह होगा. इसके बाद 9 :55 पर ग्रुप फोटो होगा.  सुबह दस बजे से 11 30 बजे तक एससीओ की रिस्ट्रिक्टेड फॉर्मेट बैठक होगी. यह 1 प्लस 1 बैठक होगी. 

इसके बाद 11: 40 पर ज्वाइंट फोटो सेशन होगा. फिर 11: 45 से पौने दो बजे तक समरकंद घोषणापत्र का हस्ताक्षर होगा.  सवा दो बजे से साढ़े तीन बजे तक उज़्बेकिस्तान के के राष्ट्रपति की ओर से आधिकारिक बैंक्वेट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी.  तीन चालीस से सवा चार बजे तक समरकंद रेजेंसी होटल में रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी. चार बीस से चार पचास तक उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी, यह कांग्रेस सेंटर में आयोजित होगी. 

पांच बजे से साढ़े पांच बजे तक ईरान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी. छह बज कर पचास मिनट पर दिल्ली के लिए वापसी होगी. इसके बाद रात सवा दस बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वापस आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com